CSK ने इन 5 खिलाड़ियों को दिया दिवाली गिफ्ट, IPL 2025 में रिटेन करने पर लगाई मुहर, लिस्ट में रचिन रवींद्र भी शामिल

Published - 30 Oct 2024, 06:24 AM

csk , ipl 2025 ,   Chennai Super Kings, Mumbai Indians

CSK: IPL 2025 के रिटेंशन को लेकर हलचल मची हुई है. क्योंकि 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. सभी की नज़र इस बात पर है कि किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी. इस सीजन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं. क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक बड़े स्टार खिलाड़ी शामिल है. इस खबरों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने छोटी दिवाली पर बड़ा धमाका करते हुए अपने रिटने किये जाने वाले खिलाड़ियों पर मुहर लगा दी है.

CSK इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोशल मीडिया पर रिटेंशन लिस्ट जारी होने से 48 घंटे पहले एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को समझना मुश्किल है. क्योंकि इस पोस्ट में अलग अलग तरह के इमोजी का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे रिटेन होने वाले खिलाड़ियों से जोड़कर देख रहे हैं. चेन्नई ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कुछ इमोजी शेयर करते हुए लिखा, "आप जिन्हें पाने की कोशिश करते हैं, वो आपको पाने की कोशिश में है." चेन्नई की यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई.

यहां देखें सोशल मीडिया पोस्ट

इमोजी के जरिए दिया बड़ा संकेत

 csk , ipl 2025 , Chennai Super Kings, Mumbai Indians

इस पोस्ट को देखकर कुछ फैंस का कहना है कि सीएसके (CSK) ने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथिशा पथिराना, एमएस धोनी और रचिन रवींद्र को रिटेन करने के संकेत दिए हैं. इतना ही नहीं कुछ अन्य यूजर ने ये भी कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. मथिशा पथिराना कुक हैं, रवींद्र जडेजा तलवार चलाना जानते हैं और हेलीकॉप्टर एमएस धोनी के नाम की ओर इशारा कर रहा है.

एमएस धोनी को भी रिटेन किया जाएगा

अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) की बात करें तो सीएसके (CSK) के पूर्व कप्तान ने हाल ही में संकेत दिए हैं कि वह अगले 2-3 साल तक क्रिकेट खेलेंगे. वहीं चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी कहा कि वह एमएस धोनी को खेलते हुए देखकर काफी खुश होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि धोनी जल्द ही सीएसके के चेयरमैन एन श्रीनिवासन से बात करेंगे. बताया गया कि रिटेंशन लिस्ट को लेकर उनके बीच चर्चा हुई

ये भी पढ़िए: Bhuvneshwar Kumar को IPL 2025 ऑक्शन में टारगेट करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, लिस्ट में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल

Tagged:

chennai super kings csk IPL 2025 Mega auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.