MI: जनवरी 2024 में इंटरनेशनल लीग का दूसरा संस्करण यूएई में खेला जाना है. इस लीग में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. खास बात यह है कि आईएल टी-20 में एक्टिव खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं. वहीं इस लीग का आयोजन 13 जवनरी से होने वाला है. इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का पूर्व खिलाड़ी भी एमआई अमीरात (MI MI Emirates)से खेलता हुआ दिखाई देगा. इस खिलाड़ी ने अभी हाल ही में संन्यास की घोषणा की थी.
MI की टीम में हुई वापसी
दरअसल आईएल टी-20 में अंबाती रायुडू भी एमआई अमीरात (MI Emirates)की ओर से हिस्सा लेने वाले हैं. इस बात की जानकारी एमआई के आधाकरिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है. बता दें कि वह इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. इस लिहाज़ से लंबे अरसे बाद अंबाती रायुडू की वापसी हुई है. उनके अलावा अकील हुसैन, कोरी एडरसन,कुसल परेरा, नोस्थुश केनजिगे, ओडियन स्मिथ, विजयकांत, व्यासकांत औऱ वकार सलामखिल जैसे नए खिलाड़ियों को एमआई अमीरात (MI Emirates) की टीम में शामिल किया गया है.
Ambati Rayudu will be playing for MI Emirates in the ILT20.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2023
- Rayudu is back with the Mumbai Indians family...!! pic.twitter.com/rRet8csNEQ
कुल 6 टीमें बनती हैं हिस्सा
आईएल टी-20 आईपीएल के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती है. जिसमें मुख्य रूप से दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरीत, शारजाह वॉरियर्स, अबुधाबी नाइट राइर्डस, डेजट वाइपर जैसी टीम शामिल हैं. वहीं अंबाती रायुडू फिलहाल कौरीबियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं. इसके बाद वह आईएल टी-20 लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद से संन्यास की घोषणा की थी. आईपीएल से संन्यास के बाद अब वह दुनिया की अलग-अलग लीग में हिस्सा ले रहे हैं.
MI Emirates का स्क्वाड
अकील होसेन, अंबाती रायडू, कोरी एंडरसन, कुसल परेरा, नोस्थुश केनजिगे, ओडियन स्मिथ, विजयकांत व्यासकांत और वकार सलामखिल आंद्रे फ्लेचर, डेनियल मूसली, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारूकी, जॉर्डन थॉम्पसन, कायरन पोलार्ड, मैकेनी क्लार्क, मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, विल स्मीड और जहूर खान
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा