CSK Playoff: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में बेहद साधारण रहा है। येलो आर्मी को अपने पिछले मुकाबलें में पंजाब किंग्स के हाथों इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी उनसे कोसों दूर जा चुका है। इस सीजन चेन्नई (CSK) को एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक में मिली थी, जिसके बाद उम्मीद थी कि पिछले सीजन से सीख लेकर इस बार यह टीम गायकवाड़ की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करेगी, लेकिन एक के बाद एक हार के बाद इस बार भी उनका प्लेऑफ में पहुंचना कठिन हो गया है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा यह काम/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/Hf06izbmLfhBTHgaeCQT.jpg)
ऋतुराज एंड कंपनी के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका अभी भी जिंदा है, लेकिन आगे की राह येलो आर्मी के लिए बेहद कठिन होने वाली है। चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ रही 10 टीमों में से सिर्फ चार ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। चेन्नई (CSK) को अभी 9 मुकाबले और खेलने हैं और टॉप फॉर में जगह बनाने के लिए कम से कम 7 मुकाबले जीतने अनिवार्य होंगे क्योंकि 14 अंकों पर पहुंचने के बाद नेट रन रेट प्ले में आता है, लेकिन जिस तरह से फिलहाल चेन्नई (CSK) का नेट रन रेट डूबा हुआ है उसको देखकर सिर्फ जीत ही इस टीम को टॉप चार का हिस्सा बना सकती है। यानी साफ है कि चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होगी।
16 अंक दिलाएंगे प्लेऑफ का टिकट
चेन्नई (CSK) ने आखिरी बार साल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटंस को हराकर जीता था। इसके बाद साल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम की कमान पूरी तरह से सौंप दी गई थी, जिसके बाद येलो आर्मी पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी। वहीं, इस सीजन भी चेन्नई (CSK) पांच मैच में चार हार के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है। अगर इस बार येलो आर्मी को प्लेऑफ का टिकट कटाना है तो उन्हें हर हाल में 9 में से 7 मैच जीतने जरूरी होंगे। अगर वह 14 अंकों तक भी पहुंचती है तो फिर नेट रन रेट के साथ-साथ उन्हें अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा जो कि चेन्नई कतई नहीं चाहेगी।
ये भी पढ़ें- '' अकेले योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी '', साई सुदर्शन ने राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी, फैंस ने सोशल मीडिया पर बांधे तारीफो के पुल
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जल्द एंट्री करने जा रहा है पंजाब किंग्स का यह युवा खिलाड़ी, भारतीय दिग्गज ने कर डाली भविष्यवाणी