IPL 2024 से पहले CSK ने उठाया बड़ा कदम, बेन स्टोक्स समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 से पहले CSK ने उठाया बड़ा कदम, बेन स्टोक्स समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद पूरी दुनिया की निगाहें दुनिया सबसे बड़ी टी20 लीग IPL 2024 पर बनी हुई है. आईपीएल का 17वां सीजन अगले साल अप्रैल के मिड में शुरु हो सकता है. लेकिन इससे पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने में लगी हुई हैं क्योंकि 19 दिसबंर को 590 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के लिए नीलामी आयोजित हो सकती है.

इससे पहले सभी टीमों को अपनी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से बड़ी खबर सामने आर ही हैं कि चेन्नई ने बेन स्टोक्स समेत इन 5 खिलाड़ियों को IPL 2024 से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

IPL 2024 से पहले CSK ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

IPL 2024 से पहले CSK को सबसे तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी अचानक लीग से हुआ बाहर IPL 2024 से पहले CSK को सबसे तगड़ा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2023 में धोनी की कप्तानी में छठी बार चैंपिययन बनने में सफल रही. चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.  17वें सीजन से पहले यह टीम एक्शन मूड में नजर आ रही है. CSK ने IPL 2024 से पहले 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

1. बेन स्टोक्स: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स IPL 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसकी बात की पुष्टी खुद टीम ने कर दी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टोक्स को CSK रिलीज़ कर सकती है. क्योंकि वर्कलोड कम करन की वजह से उन्होंने अपना नामन IPL 2024 से वापस ले लिया है. बता दें ति स्टोक्स ने 2023  में केवल 2 गेम खेले और केवल 18 रन बनाए.

2. सिसंडा मगाला: इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला है. जो इन दिनों इजरी से ग्रसित चल रहे हैं. जिन्हें CSK आगामी सीजन IPL 2024 में नीलामी के लिए छोड़ सकती है. उन्होंने पिछले साल  आईपीएल 2023 सीज़न में सिर्फ 2 मैच खेले। वह चोट के कारण पूरे विश्व कप 2023 का हिस्सा भी नहीं बन पाए. उनकी चोट की समस्या के कारण CSK उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है.

3. काइली जैमीसन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइली जैमीसन चोट के कारण पूरे आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सकें. उनके बारे में जानकारी मिल रही है कि वह IPL 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में एमएस धोनी की उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकते हैं.

4. सिमरजीत सिंह: दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने आईपीएल 2023 में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 6 मैच खेले जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ही ले सकें. ऐसे में CSK उन्हें नीलामी के छोड़ कोई बेहतर विकल्प तलाश सकती है.

5. शेख रशीद: इस लिस्ट में आखिरी और नाम  शेख रशीद का है. जिन्हें CSK ने आईपीएल 2023 की नीलामी में था. मगर पिछले संस्करण में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए उन्हें IPL 2024 से पहले धोनी उन्हें रिलीज कर बेस प्राइज पर किसी अच्छे बैटर को खरीद सकती है.

यह भी पढ़े: रोहित-हार्दिक के बाद अब सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, सिर्फ 24 साल की उम्र में ही संन्यास की आ गई नौबत

csk IPL 2024 IPL 2024 Auction