CSK के लिए आई खुशखबरी, दूसरे चरण की शुरूआत से पहले लौटा टीम का मुख्य खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
CSK vs KKR

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले सीएसके (CSK) के लिए बड़ी खुशखबरी आई  है. यूएई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के 31 मैच बचे हैं. ये सभी मुकाबले कोरोना को ध्यान में रखते हुए यूएई में शिफ्ट कराए गए हैं. पहला चरण की शुरूआत भारत में हुई थी. 29 मैच संपन्न होने के बाद बायो बबल में हुई कोविड-19 की एंट्री के कारण इसे स्थगित करने की घोषणा की गई थी.

आईपीएल के दूसरे हाफ की शुरूआत से पहले चेन्नई के लिए आई खुशखबरी

CSK

हालांकि अब इस सीजन के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक होगी. इसी बीच जोश  हेजलवुड (Josh Hazlewood) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसकी पुष्टि खुद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक काशी विश्वनाथन ने की है. इस खिलाड़ी ने अप्रैल-मई के दौरान खेले गए टूर्नामेंट के पहले हाफ से अपना नाम वापस ले लिया था. जिसका कारण उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में ऑस्ट्रेलिया के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ को शामिल किया गया था.

लेकिन, अब हेजलवुड दूसरे हाफ में उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में आईपीएल के रिप्लेसमेंट के नियमों के मुताबिक चेन्नई को बेहरनडोर्फ को टीम से रिलीज करना होगा. बात करें हेजलवुड के हालिया प्रदर्शन की तो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन रही थी. 8 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए थे. इसमें उनका इकोनामी रेट भी काफी अच्छा था. इन्होंने सीएसके (CSK) के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था.

काशी विश्वनाथ ने की पुष्टि

publive-image

साल 2021 हेजलवुड को सिर्फ सीएसके (CSK) ने 3 मैच में खेलने का मौका दिया था. इन तीनों मैच में उन्हें सिर्फ 1 विकेट हासिल हुआ था. इस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत चेन्नई के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंच चुके हैं. चेन्नई को पहला मैच 19 सितंबर को बीते साल चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. आईपीएल के पहले चरण में चेन्नई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. 7 मैचों में से 5 मुकाबले में टीम को जीत हासिल हुई थी.

publive-image

फिलहाल क्रिकेट वेबसाइट 'क्रिकबज' के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो, जोश हेजलवुड सीजन के बचे हुए मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे और जल्द ही टीम के साथ यूएई में जुड़ेंगे. फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ (Kasi Viswanathan) ने इस बात की पुष्टि की है. पहले चरण में निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. लेकिन, फिर से वो अपनी इस टीम से जुड़ना चाहते हैं.

एमएस धोनी जोश हेजलवुड आईपीएल 2021 चेन्नई सपर किंग्स