IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के रूप में इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर की टिप्पणी, बताया अगले सीजन रहेंगे की नहीं कप्तान

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का इंतजार खत्म हो रहा है, और आज इस लीग का तड़का चेन्नई के स्टेडियम में लगेगा. पहला मुकाबला आज, 9 अप्रैल 2021 मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. लेकिन, टूर्नामेंट की शुरूआत होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसके बारे में फैंस का जानना बेहद जरूरी है.

आईपीएल की शुरूआत से पहले CSK ने दी बड़ी जानकारी

CSK

दरअसल चेन्नई ने कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (jason behrendorff) को इस साल की लीग के लिए अपनी टीम से जोड़ लिया है. इसकी जानकारी हाल ही में खुद चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर दी है.

सीएसके (CSK) ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि, जेसन बेहरेनडॉर्फ को जोश हेजलवुड (josh hazlewood) की जगह टीम में किस खिलाड़ी को लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लीग के शुरू होने से पहले ही हेजलवुड ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हिस्सा लेने और पारिवारिक वजहों के चलते इस साल आईपीएल 2021 से अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया था.

 जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई से जुड़ा ये तेज गेंदबाज

publive-image

सीएसके (CSK) की ओर से रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जोड़े गए खिलाड़ी बेहरेनडॉर्फ इससे पहले भी इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं. वो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं. लेकिन, इस साल हुए आईपीएल ऑक्शन 2021 में तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (jason behrendorff) किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया था और वो अनसोल्ड रह गए थे.

इस साल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बेस प्राइस 1 एक करोड़ रुपए था. साल  में बेहरेनडॉर्फ को 2019 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए देखा गया था. 5 मैच में उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 33 की औसत से गेंदबाज करते हुए महज 5 ही विकेट चटकाए थे.

ऐसा रहा है बेहरेनडॉर्फ का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

publive-image

31 साल की उम्र की दहलीज पर पहुंच रहे तेज गेंदबाज बेहरेनडॉर्फ अपने देश के लिए अब 11 वनडे और 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. 11 वनडे मुकाबले में 32.31 की औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 16 विकेट लिए हैं. उनका गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 5.25 का रहा है.

आईपीएल 2021 से पहले 14वें सीजन से बाहर होने वाले जोश हेजलवुड तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. इससे पहले जोश फिलिप (Josh Hazlewood) और मिशेल मार्श ने भी इस लीग से अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया था. जोश हेजलवुड (josh hazlewood) की बात करें तो बीते साल की सीएसके (CSK) की टीम ने उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा था.

चेन्नई सुपर किंग्स जोश हेजलवुड आईपीएल 2021 जोश फिलिप इंडियन प्रीमियर लीग 2021 Josh Hazlewood