IPL 2021: मिड सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है अपने टीम में शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर की टिप्पणी, बताया अगले सीजन रहेंगे की नहीं कप्तान

आईपीएल 2021 के स्थगित होने से जिन फ्रेंचाइजियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, उनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम शुमार है। चेन्नई की टीम ने 7 मैचों में 5 मैच जीते और 2 मैचों की हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही।

वैसे तो चेन्नई ने सीजन के आधे मैच, जो स्थगित होने से पहले खेले गए, उसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन कहीं ना कहीं टीम को कुछ जगह सुधार की जरुरत है। ऐसे में IPL 2021 के मिड-सीजन में यदि टूर्नामेंट को दोबारा शुरु किया जाता है, तो वह कुछ  खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।

तो आइए आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें CSK मिड सीजन में अपनी टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है।

  3 खिलाड़ियों को CSK कर सकती है स्क्वाड में शामिल

1-  लॉकी फर्ग्यूसन

csk

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने IPL 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था। जबकि लुंगी एनगिडी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वह 3 मैचों में सिर्फ 5 विकेट्स ही हासिल कर सके।

अब चेन्नई के खेमे को एक अनुभवी व विदेशी तेज गेंदबाज की जरुरत है, जो तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती दे सकें। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन गेंदबाज हैं। हालांकि केकेआर की ओर से इस सीजन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है, क्योंकि कप्तान मोर्गन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।

सुनील नरेन की जगह प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने की बात हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अब यदि सीएसके को मौका मिलता है तो वह फर्ग्यूसन को अपने खेमे में शामिल कर सकते हैं।

2- टिम सेफर्ट

csk

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट की आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो सालों से विकेटकीपर-बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। भारत के खिलाफ उनके अच्छे इंटरनेशनल आंकड़े हैं और वह शीर्ष पर बहुत विनाशकारी हो सकते हैं।

CSK के पास कई विदेशी बल्लेबाजी विकल्प नहीं हैं जो टॉप ऑर्डर में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।फाफ डु प्लेसिस लगातार स्कोर बना रहे हैं और वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टॉप पर फ्रेंचाइजी के लिए बहुत जरूरी शुरुआत दे रहे हैं।

सेफर्ट को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। इसलिए यदि IPL 2021 को दोबारा से शुरु किया जाता है तो चेन्नई की टीम सेफर्ट पर नजरें टिका सकते हैं।

3- उमेश यादव

csk

दिल्ली कैपिटल्स ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन पेसर को दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में इस सीजन एक भी बार मौका नहीं दिया। अब इस सीजन में चेन्नई के भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर निराशाजनक प्रदर्शन करते नजर आए हैं।

उमेश यादव नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हैं और उनकी स्विंग गेंदबाजी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं। उमेश भारत की टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा रहें हैं और उनके पास काफी अनुभव है, जिसे CSK कंसीडर करती है।

उमेश यादव चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 लॉकी फर्ग्यूसन