IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरु हो जाएंगी. IPL 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया गया है. 19 दिसंबर को दुबई में अगले सीजन के लिए नीलामी प्रकिया होगी. इस ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की नजर एक ऐसे गेंदबाज पर होगी जिसने विश्व कप 2023 में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा था. इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए सीएसके पानी की तरह पैसा बहा सकती है.
IPL 2024: इस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश कर सकती है सीएसके
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले होने वाली निलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की रणनीति पर काम करेगी और इसके लिए वो श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) पर बड़ी बोली लगा सकती है. विश्व कप के दौरान बड़े बड़े बल्लेबाजों को अपनी स्लोअर और स्विंग से चकमा देने वाले इस गेंदबाज पर सीएसके 25 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है.
विश्व कप में ऐसा रहा है प्रदर्शन
दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) को विश्व कप से पहले क्रिकेट की दुनिया में वो लोकप्रियता हासिल नहीं थी जो अब हासिल है. श्रीलंका बेशक निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी तरफ से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 21 विकेट लिए. धोनी को युवा खिलाड़ियों को निखारने के लिए जाना जाता है. श्रीलंका के मथिशा पथिराना और महिश तिक्षणा जैसे कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ी सीएसके (CSK) में पहले से मौजूद भी हैं. इसलिए माना जा रहा है कि सीएसके IPL 2024 की निलामी में इस गेंदबाज पर बड़ी बोली लगाएगी.
ऐसा रहा है मदुशंका अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
IPL 2024 से पहले होने वाली निलामी में कई टीमों के पसंदीदा बने 23 साल के दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने 2022 में टी 20 से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. वे अबतक 11 टी 20 में 12, 15 वनडे में 31 विकेट ले चुके हैं. एकमात्र टेस्ट में उन्हें विकेट नहीं मिला है. विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भविष्य में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस खिलाड़ी की किस्मत चमकाएगी RCB, 30 करोड़ से भी ज्यादा बड़ी कीमत पर जोड़ेगी अपने साथ
ये भी पढ़ें- एक ही खिलाड़ी पर आया काव्या मारन और प्रीति जिंटा का दिल, नीलामी में दोनों 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार