IPL 2024 से पहले CSK ने इस खतरनाक ओपनर को जोड़ा अपने साथ, डेवोन कॉनवे को करेगा रिप्लेस

CSK: आईपीएल 2024 के पहले गत चैंपियन सीएसके (CSK) को एक बड़ा झटका लगा है. पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) थंब इंजरी की वजह से मई के आखिर तक क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि IPL 2024 में वे सीएसके का हिस्सा नहीं होंगे. कॉनवे एक बेहतरीन ओपनर हैं और उनका न होना टीम की परेशानी को बढ़ाने वाला है लेकिन टीम ने उनकी इस खतरनाक खिलाड़ी से भर सकती है.

CSK से जुड़ सकता है ये ओपनर खिलाड़ी

Finn Allen
Finn Allen

सीएसके (CSK) हमेशा से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देती है. डेवोन कॉनवे के अलावा रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर टीम से जुड़े हैं. टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी न्यूजीलैंड से हैं. रिपोर्टों के मुताबिक कॉनवे की इंजरी के बाद फ्लेमिंग एक और कीवी खिलाड़ी को उनके रिप्लेसमेंट के रुप में जोड़ सकते हैं और ये खिलाड़ी आक्रामक सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) हो सकते हैं.

कॉनवे से भी ज्यादा आक्रामक है ये खिलाड़ी

Finn Allen
Finn Allen

सीएसके (CSK) में डेवोन कॉनवे के संभावित रिप्लेसमेंट माने जा रहे 24 साल के फिन एलेन (Finn Allen) एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और क्रीज पर रुक गए तो फिर अकेले दम मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ने की क्षमता रखते हैं. टी 20 में पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई 62 गेंदों में 137 रन की पारी उनकी क्षमता का सबसे ताजा उदाहरण है. अगर उनकी एंट्री चेन्नई में होती है तो फिर विपक्षी टीम में चेन्नई सुपर किंग्स का खौफ और बढ़ जाएगा.

ऐसा रहा है अब तक फिन एलन का करियर

Finn Allen
Finn Allen

फिन एलन (Finn Allen) ने 2021 में न्यूजीलैंड के लिए टी 20 में और 2022 में वनडे में डेब्यू किया था. वे अब तक 22 वनडे की 21 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 582 और 43 टी 20 की 43 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 1106 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- एक IPL सीजन का चमत्कार, बाकी पूरा करियर बेकार, इन 3 खिलाड़ियों को फ्री में मिल गई टीम इंडिया की जर्सी

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में रन बनाए या विकेट चटकाएं, अब कभी इन 3 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में नहीं होगी एंट्री, 24 साल का खिलाड़ी भी शामिल