5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 के नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

Published - 18 Nov 2020, 12:37 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स इस साल ना सिर्फ प्लेऑफ़ में पहुंचने में नाकामयाब हुई बल्कि टीम प्वाइंट टेबल में भी सातवें स्थान पर रही। चेन्नई सुपर किंग्स में एक से बढ़कर एक दिग्गज क्रिकेटर भरे पड़े हैं। लेकिन साल 2020 के दौरान ज्यादातर क्रिकेटर बेहतरीन प्रदर्शन करने में असफल रहें।

खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से उम्मीद है कि जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के अगले सीजन मैदान पर उतरेगी तो वह उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर चुके होंगे, जो पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रहे हैं। साल 2020 आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसी क्रम में हम बात करेंगे उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे आगामी आईपीएल से पहले चेन्नई रिलीज कर सकती है।

मुरली विजय (ओपनर बल्लेबाज)

आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में मुरली विजय भी शामिल थे। जब आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना निजी कारण की वजह से वापस स्वदेश लौट गए तो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि, मुरली विजय टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाएंगे, और एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत देंगे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ जब मुरली विजय को चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वह बेहद खराब प्रदर्शन का नजारा पेश किए। मुरली विजय को चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में तीन बार शामिल किया, तीन मैच के दौरान मुरली विजय ने कुल 32 रन बनाए। इस दौरान 10.66 की बल्लेबाजी औसत से उन्होंने 74.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

जो कि आईपीएल के नजरिए से बेहद खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है। मुरली विजय के इस प्रदर्शन को देखकर लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स अगले साल शायद उन पर भरोसा ना जताए। चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी से पहले उन्हे रिलीज कर सकती है।

पीयूष चावला (स्पिनर)

आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, लेकिन पीयूष चावला टीम के लिए उतना अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हुए पीयूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। आईपीएल के दौरान पीयूष चावला के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सात मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन का प्रतिनिधित्व किया।

जिसमें उन्हें कुल 6 विकेट मिले और उनके गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 9.09 की इकॉनमी से रन खर्च किए। पीयूष चावला की गेंदबाजी को देखकर ऐसा लगता है की जितना कीमत चेन्नई ने उन्हे नीलामी के दौरान दी थी। चावला के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा तय है की, आईपीएल के आगामी सीजन से पहले उन्हे रिलीज किया जा सकता है।

केदार जाधव (बल्लेबाज)

आईपीएल के दौरान चेन्नई के लिए सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में केदार जाधव पहले स्थान पर रहें। केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के नीलामी में 7.80 करोड़ में खरीदा था। लेकिन आईपीएल के इस सीजन केदार के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। केदार जाधव ने इस सीजन कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.66 की औसत एवं 93.93 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए।

अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें उन्होंने इस साल 62 रन बनाने के लिए उन्होंने 66 गेंद का सामना किया। जो कि आईपीएल के नजरिए से बेहद खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है। केदार जाधव के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हे आईपीएल के अगले सीजन में रिलीज कर सकती है।

हरभजन सिंह (स्पिनर)

आईपीएल 2020 सीजन के दौरान हरभजन सिंह आईपीएल का प्रतिनिधित्व नहीं किए, उन्होंने आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को आईपीएल 2020 से बाहर करने का फैसला किया था। हरभजन सिंह से इस सीजन चेन्नई को काफी उम्मीद थी लेकिन वह आईपीएल खेले ही नहीं। हरभजन सिंह क्रिकेट से लंबे समय से बाहर चल रहे है।

आईपीएल के अगले सीजन तक हरभजन के लिए क्रिकेट में वापसी करना इतना आसान नहीं होगा। जिसकी वजह से चेन्नई उनकी उम्र और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए। अगले सीजन टीम से रिलीज कर सकती है। हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था। हरभजन सिंह के आंकड़ों की बात करें तो वह आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले खिलाड़ियों में से एक है।

कर्ण शर्मा (स्पिनर)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के आगामी सीजन से पहले टीम के 33 वर्षीय खिलाड़ी कर्ण शर्मा को भी रिलीज कर सकती है। आईपीएल के 13 में सीजन के दौरान अगर कर्ण शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन इतना बेहतरीन नहीं रहा, उन्होंने साल 2020 के दौरान की पांच आईपीएल मैच खेले। जिसमें उन्होंने 33 की औसत से एवं 8.8 की इकॉनमी से 5 विकेट झटके।

अगर कर्ण शर्मा के पिछले कुछ साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन 2019 में भी अच्छा नहीं रहा था, वहीं साल 2018 के दौरान उनसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में उनके खराब फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है की चेन्नई उनपर अगले साल भरोसा नहीं जताए और अगले सीजन से पहले उन्हे रिलीज कर दे।