क्रिकेट एडिक्टर की टीम ने चुनी तीनों फॉर्मेट की प्लेइंग-XI, जिसमें विश्व विजेता बनने का है दम

author-image
Sonam Gupta
New Update
माइकल वॉन ने भारत की B टीम के हाथों मिली हार को लेकर जस्टिन लैंगर की खिंचाई, तो मिला ऐसा जवाब

इन दिनों एक के बाद एक क्रिकेटर्स अपनी-अपनी पसंद की प्लेइंग इलेवन (Playing-XI) टीम चुन रहा है। कोई सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम चुनता नजर आ रहा है, तो कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी टीम का चुनाव कर रहा है। तो इस बीच क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट एडिक्टर (Cricketaddictor)की टीम ने भी अपनी ऑलटाइम तीनों फॉर्मेट की Playing-XI टीम चुनी है। यकीन मानिए इस टीम को चुनना आसान नहीं था क्योंकि सभी के मत अलग-अलग थे, लेकिन आखिर में जो टीम चुनी गई है, वो आपको हम यहां बताते हैं:-

  Cricketaddictor ने चुनी तीनों फॉर्मेट की प्लेइंग इलेवन

टॉप ऑर्डर

cricketaddictor

Cricketaddictor की टीम ने जो प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। इसमें ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा व डेविड वॉर्नर को चुना है। ये दोनों ही ओपनर्स मौजूदा वक्त में सर्वश्रेष्ठ हैं और लगातार अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते नजर आते हैं। रोहित की बात करें, तो वह तीनों फॉर्मेट में ही अपना जलवा बिखेरते दिखते हैं, जहां उन्होंने क्रमश: टेस्ट में 2615 रन, वनडे में 9205 रन व T20I क्रिकेट में 2864 रन बना चुके हैं।

वहीं डेविड वॉर्नर ने अब तक टेस्ट 7311, वनडे में 5455 व T20I में 2265 रन बना चुके हैं। हालांकि जब हमारी टीम ओपनिंग जोड़ी पर डिसकशन कर रही थी तो साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक व पाकिस्तान के कप्तान व बाबर आजम के नाम पर भी चर्चा हुई। लेकिन बाबर तीनों फॉर्मेट में अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। टेस्ट में तो अब तक उन्होंने 33 मैच ही खेले हैं। वहीं डी कॉक के आंकड़े रोहित-वॉर्नर के सामने फीके थे, इसलिए हमारी टीम ने आखिर में इस जोड़ी के साथ जाने का फैसला किया।

Cricketaddictor

तीसरे नंबर पर विराट कोहली को चुना है, जिन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी है। रन मशीन कोहली ने पिछले एक दशक में तीनों ही फॉर्मेट में भरसर रन बनाए हैं और वह मौजूदा समय में एक्रॉस द फॉर्मेट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ व जो रूट भी किसी से कम नहीं हैं और वह नंबर-3 पर चुने जाने के हकदार थे। मगर यदि विराट के साथ आप स्मिथ- रूट के आंकड़ों की तुलना करें, तो यकीनन आप समझ जाएंगे कि टीम ने स्मिथ - रूट की जगह कोहली को क्यों चुना है।

मध्य क्रम

Cricketaddictor

टॉप आर्डर के बाद मध्य क्रम पर Cricketaddictor की टीम का काफी डिसकशन हुआ क्योंकि मध्य क्रम में चुनने के लिए कई बड़े खिलाड़ी दावेदार नजर आ रहे थे। मगर आखिर में केन विलियमसन, जोस बटलर को चुना। असल में किवी कप्तान विलियमसन ने भी पिछले एक दशक में तीनों फॉर्मेट में ही शानदार प्रदर्शन किया है और खुद को दिग्गजों की सूची में शामिल कराया है।

विलियमसन ने अब तक टेस्ट में 7115 रन, वनडे में 6173 रन व T20I में 1805 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर भी तीनों फॉर्मेट के मंझे हुए बल्लेबाज हैं, साथ ही वह मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ विकेटपरों में से एक हैं। बटलर ने अब तक टेस्ट में 2728 रन, वनडे में 3872 रन व T20I में 1723 रन बनाए हैं।

मध्य क्रम में हमारे सामने स्टीव स्मिथ, रॉस टेलर, ऋषभ पंत के नाम सामने आए। मगर देखिए पंत का करियर प्रभावी रहा है, मगर काफी छोटा है, टेलर भले ही किवी टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से हैं, मगर उनके आंकड़ें विलियमसन की तुलना में कम प्रभावी लगे, वहीं स्मिथ मध्य क्रम पर चुने जाने के मजबूत दावेदार थे, लेकिन Cricketaddictor की टीम ने आंकड़ों पर गौर करते हुए विलियमसन को चुना।

ऑलराउंडर खिलाड़ी

cricketaddictor

किसी भी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर खिलाड़ी बेहद अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि वह गेंदबाजी व बल्लेबाजी इकाई दोनों को ही मजबूती देते हैं। ऐसे में जब तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की बात चल रही हो, तो Cricketaddictor की टीम में रविंद्र जडेजा व बेन स्टोक्स का होना लाजमी है।

स्टोक्स ने 2016 के बाद से इंग्लैंड के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी व गेंदबाजी की है। आईसीसी विश्व कप 2019 में भी स्टोक्स आखिर तक डटे रहे और टीम को अंतत: खिताबी जीत दिलाने में कामयाब रहे। स्टोक्स मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। वहीं यदि आप बात करें, रविंद्र जडेजा की तो उनके क्या कहने। भारतीय ऑलराउंडर ने भी पिछले कुछ सालों में तीनों फॉर्मेट की टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन किया है कि वह अब भारत के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की चर्चा में शाकिब-अल-हसन, जेसन होल्डर का नाम सामने आया। शाकिब हाल ही में बैन से लौटे हैं, तो पिछले एक साल में वह क्रिकेट से दूर रहे, वहीं जेसन होल्डर के टेस्ट आंकड़े जितने प्रभावित हैं, उतने सीमित ओवर क्रिकेट के नहीं हैं। इसलिए इन नामों पर चर्चा तो हुई, मगर Cricketaddictor की टीम में जडेजा व स्टोक्स को चुना।

गेंदबाजी इकाई

cricketaddictor

यकीन मानिए गेंदबाजी इकाई को चुनना Cricketaddictor की टीम के लिए काफी मुश्किल रहा। पिछले कुछ वक्त में कई गेंदबाजों ने अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से प्रभावित किया है। लेकिन अब टीम में सिर्फ 4 गेंदबाजों के स्लॉट खाली थे, तो Cricketaddictor की टीम ने आखिरी मत पर पहुंचकर राशिद खान, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह व पैट कमिंस को चुना।

एक-एक करके आपको बताते हैं किसे क्यों चुना गया और किसे क्यों नहीं चुना गया। मौजूदा विश्व क्रिकेट में राशिद खान की टक्कर का कोई लेग स्पिनर नजर नहीं आता। माना इस खिलाड़ी का करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं बीता है, लेकिन छोटे से करियर में उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। दुनियाभर की विदेशी लीग में हिस्सा लेने वाले इस स्पिनर ने छोटे से करियर में खुद को मौजूदा वक्त का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर साबित किया है, जो तीनों फॉर्मेट में एक ही लय में नजर आता है।

स्पिनर के चुनाव के दौरान नाथन लियॉन, रविचंद्रन अश्विन का नाम सामने आया। अब देखिए रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ सालों से सिर्फ टेस्ट खेलते हैं। वहीं लियोन ने भी 2019 के बाद से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा का साथ राशिद खान देंगे।

तेज गेंदबाजी इकाई: तेज गेंदबाजी इकाई में Cricketaddictor की टीम ने कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह व पैट कमिंस को चुना। ये तीनों ही मौजूदा वक्त में अपनी-अपनी टीमों के लिए तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मगर जब पेसर्स को चुनने की बात आई तो जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद शमी, शाहीन शाह अफरीदी, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट के नाम पर काफी चर्चा हुई।

cricketaddictor

देखिए, मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी कर तो रहे हैं, लेकिन वह जितने प्रभावी वनडे व टेस्ट में हैं उतने प्रभावी टी20 में नजर नहीं आते हैं। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, लेकिन उनका करियर अभी काफी छोटा ही है, इसलिए इन दोनों नामों को नहीं चुना गया।

ट्रेंट बोल्ट व मिचेल स्टार्क इस टीम में चुने जाने के पक्के दावेदार थे क्योंकि उनके आंकड़े भी कमाल हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है। स्टार्क के ऊपर कमिंस को प्राथमिकता दी गई, क्योंकि अगर आप स्टार्क और कमिंस की तुलना करें, तो पाएंगे कि पिछले कुछ सालों में कमिंस एक अलग ही गेंदबाज के रूप में उभरे हैं, जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जीत दिला सकता है।

यहां देखें cricketaddictor की चुनी प्लेइंग इलेवन टीम : डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रविंद्र जडेजा, राशिद खान, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस।

रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह राशिद खान रविंद्र जडेजा पैट कमिंस