Capture222

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों दुबई में है, वह आईपीएल खेलने नहीं गए है बल्कि वह घूमने गए है, युवराज ने बुर्ज ख़लीफ़ा के सामने खड़े होकर एक पिक्चर लिया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। युवराज सिंह के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेन्ट कर रहे है इसी क्रम में इंग्लैंड  के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उनकी पोस्ट पर कमेन्ट किया जो चर्चा का विषय बन गया।

केविन पीटरसन ने किया युवराज की पोस्ट पर कमेंट

Capture2020

युवराज सिंह के पोस्ट पर इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कमेन्ट किया की-“Why you so cute” “आप इतने प्यारे क्यों हो” पीटरसन के इस कमेन्ट का युवराज सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इसकि चर्चा बहुत हुई। वही टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युवराज सिंह ने भी उनकी पोस्ट पर कमेन्ट किया।

हरभजन सिंह ने युवराज सिंह के पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा “Paji thid aa,” वहीं युवराज की पत्नी का भी कमेंट इस पोस्ट पर आया। युवराज सिंह की पत्नी ने लिखा “HI Handsome” क्रिकेट फैंस से भी पोस्ट पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाए देखने को मिली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके है युवराज सिंह

yuvi19122018 0

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह भारत के उन खिलाड़ियों में से एक रहें जिन्होंने टीम के लिए कई बार संकटमोचक की भूमिका निभाई। लेकिन अब युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है, और वह आईपीएल का प्रतिनिधित्व भी नहीं करते है। अगर युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उनके आँकड़े काफी बेहतरीन है।

युवराज सिंह ने कुल 40 टेस्ट 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 1900 रन बनाए, वनडे मैचों में 8701 रन और टी-20 मैचों में 1177 रन बनाए। बल्लेबाजी के अलावा युवराज ने काफी अच्छे इकॉनमी से गेंदबाजी भी की और उन्हे विकेट भी मिले। युवराज सिंह को टेस्ट में 9 विकेट, वनडे में 111 विकेट और टी-20 में 28 विकेट मिले।

युवराज सिंह ने आईपीएल में भी किया कमाल

yuvraj singh

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज के नाम टी-20 क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का रिकार्ड भी दर्ज है, जिसके तहत आईपीएल में उन्हे काफी महंगे कीमत में खरीद जाता था, युवराज सिंह के आईपीएल में प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 132 मैचो में 2750 रन बनाए वहीं उन्होंने 36 विकेट भी झटके। युवराज सिंह आईपीएल में सबसे महंगे कीमत में बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक है।