सुनील गावस्कर ने की तेंदुलकर-ब्रेडमैन से कोहली की तुलना, कहा- हर कोई नहीं होता इतना लकी...

Published - 12 Oct 2021, 02:44 PM

Virat Kohli-Six

एक बार फिर RCB का खिताब जीतने का सपना चूर-चूर हो गया, जब उन्हें एलिमिनेटर मैच में कोलकाता ने 4 विकेट से हराया। ये बतौर कप्तान आरसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आखिरी मैच रहा, मगर वह इसे अपनी टीम को जिता नहीं सके। मैच के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली की तुलना बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ की, जो अपने के अंत में को उच्च स्तर पर खत्म करना चाहते थे।

हर कोई नहीं होता इतना भाग्यशाली

virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2013 में आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। इन 9 सालों में वह अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं जिता सके, यकीनन उन्होंने सोचा होगा की वह इस सीजन अपनी टीम को ट्रॉफी जिताकर कप्तानी छोड़ेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि एलिमिनेटर मैच में RCB को हार का सामना करना पड़ा। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर व डॉन ब्रेडमैन के साथ करते हुए कहा कि

"हर कोई उच्च स्तर पर अपना करियर समाप्त करना चाहता है। लेकिन ये चीजें हमेशा आपके या प्रशंसकों की इच्छा के अनुसार नहीं होती हैं। सर डॉन ब्रैडमैन के साथ क्या हुआ देखिए। उनकी आखिरी पारी में केवल चार रन की जरूरत थी और वह शून्य पर आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर अपने 200वें टेस्ट मैच में शतक के साथ समाप्ती करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो सिर्फ 74 रन ही बना पाए। उन्हें शतक के लिए ज्यादा रनों की जरूरत नहीं थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।"

Virat Kohli ने बनाया है RCB को ब्रांड

आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने भले ही अब तक एक भी ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन टीम की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। सुनील गावस्कर ने आगे इस बात पर भी चर्चा की, कि कोहली ने RCB को एक ब्रांड बनाया है। गावस्कर ने कहा,

"लेकिन क्या कोई कभी इस बात पर विवाद कर सकता है कि Virat Kohli ने आरसीबी के लिए क्या किया है? उसने शानदार प्रदर्शन किया है। एक साल ऐसा था जहां उसने आईपीएल में 973 रन बनाए और वह 1000 रन तक पहुंचने से 27 रन से चूक गया था। यह बहुत कम ही होता है। देखिए उन्होंने आरसीबी के लिए क्या किया है। विराट कोहली ने आरसीबी को एक अलग ब्रांड के तौर पर पहचान दी है।"

आखिरी मैच तक रहेंगे RCB के साथ

Virat Kohli

Virat Kohli ने 9 साल तक RCB की कप्तानी की है और अब आगे वह बतौर खिलाड़ी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे, ये बात उन्होंने साफ कर दी है। गावस्कर ने कहा,

"इसलिए, हां, उसे हारते देखने में दुख हो रहा है। लेकिन तथ्य यह है कि वो आरसीबी के लिए कमिटेड है, वह अपना आखिरी आईपीएल मैच भी आरसीबी के लिए ही खेलेगा, ये फ्रेंचाइजी के प्रति उसकी डेडिकेशन को दिखाता है।"

Tagged:

सुनील गावस्कर आरसीबी विराट कोहली आईपीएल 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.