सुनील गावस्कर ने कहा T20 विश्व कप जीतना होगा विराट कोहली के लिए कप्तानी का अच्छा अंत
Published - 13 Oct 2021, 06:47 PM
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऐलान कर चुके हैं कि टी20 विश्व कप के बाद वह इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। ऐसे में यकीनन वह अपनी टीम को बतौर कप्तान टी20 विश्व कप का खिताब जिताकर कप्तानी का अंत करना चाहेंगे। अब दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इसपर टिप्पणी की है। उनका कहना है कि टी20 विश्व कप जीतना, कोहली की कप्तानी का अच्छा अंत होगा।
देश के लिए टूर्नामेंट जीतना होगा शानदार
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/Team-India-Retro-Kit.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) 2017 से टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मगर वह अब तक अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं जिता सके हैं। अब ऐसे में बतौर कप्तान टी20 विश्व कप जीतने का ये उनके पास पहला व एकमात्र मौका है। सुनील गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
'यह शानदार होगा। क्योंकि वह कप्तान (टी20) के रूप में शायद सबसे अच्छा अंत होगा। फ्रेंचाइजी के लिए खेलना एक दूसरी बात है, लेकिन देश के लिए खेलना पूरी तरह से अलग है। इसलिए देश के लिए एक टूर्नामेंट जीतना शानदार होगा। जैसा कि मैंने पहले कहा कि ये कहानियां वहां (आकाश की ओर इशारा) लिखी गई हैं। हम नहीं जानते कि ये स्क्रिप्ट क्या हैं। उदाहरण के लिए क्लाइव लॉयड को देखें। 1975 और 1979 में विश्व कप जीतना और फिर 1983 में वह फाइनल में भारत से हार गए।'
Virat Kohli ट्रॉफी उठाकर कर सकते हैं कप्तानी का अंत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Virat-kohli-WC.jpg)
Virat Kohli की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 में एलिमिनेटर मुकाबले में हार गई। वह बतौर आरसीबी कप्तान कोहली का आखिरी मैच था। वह अपने 9 साल के कप्तानी करियर में RCB को एक भी ट्रॉफी नहीं जिता सके। गावस्कर ने आगे कहा,
' 1985 में चैंपियंस ऑफ चैंपियंस में, वह फिर से हार गए। टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में और पिछले कुछ वर्षों में वह नहीं जीते। यहां, यह वास्तव में हो सकता है। भूल जाओ कि आरसीबी के साथ क्या हुआ। यहां वह विश्व कप ट्रॉफी उठाकर अपनी कप्तानी का सुखद अंत कर सकते हैं। यह उनकी कप्तानी का सबसे शानदार अंत होगा जिसकी कोई कल्पना कर सकता है।'
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।