भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला सा बन गया है। सिडनी टेस्ट मैच के हीरो रहे हनुमा विहारी को भी बल्लेबाजी के दौरान रनिंग करते हुए हेम्सट्रिंग इंजरी हो गई, मगर इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर खुद को विकेट के सामने बनाए रखा और भारत के लिए मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि चोट के चलते वह चौथे टेस्ट का हिस्सा भी नहीं बन सके। अभी विहारी को ठीक होने में वक्त लगने वाला है, ऐसे में वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। विहारी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम किसी दूसरे खिलाड़ी को मध्य क्रम में मौका दे सकती है।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं, जो टीम मैनेजमेंट हनुमा विहारी की जगह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चुन सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है हनुमा विहारी की जगह मौका
1- करुण नायर
वीरेंद्र सहवाग के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले करुण नायर को हनुमा विहारी की जगह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है। नायर ने भारत के लिए ना केवल 300 रन बनाए हैं बल्कि वह काफी वक्त से भारतीय टीम में वापसी का मौका भी तलाश रहे हैं।
करुण नायर ने अब तक भारत के लिए 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह लगातार अपनी घरेलू कर्नाटक की टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 82 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48.12 के औसत से 5631 रन बनाए हैं। नायर को 2016 के बाद से भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, मगर यकीनन यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।