इंग्लैंड सीरीज पर हनुमा विहारी की जगह इन 3 बल्लेबाजों को मिल सकता मौका
Published - 13 Jan 2021, 12:09 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला सा बन गया है। सिडनी टेस्ट मैच के हीरो रहे हनुमा विहारी को भी बल्लेबाजी के दौरान रनिंग करते हुए हेम्सट्रिंग इंजरी हो गई, मगर इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर खुद को विकेट के सामने बनाए रखा और भारत के लिए मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि चोट के चलते वह चौथे टेस्ट का हिस्सा भी नहीं बन सके। अभी विहारी को ठीक होने में वक्त लगने वाला है, ऐसे में वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। विहारी की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम किसी दूसरे खिलाड़ी को मध्य क्रम में मौका दे सकती है।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं, जो टीम मैनेजमेंट हनुमा विहारी की जगह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चुन सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है हनुमा विहारी की जगह मौका
1- करुण नायर
वीरेंद्र सहवाग के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले करुण नायर को हनुमा विहारी की जगह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है। नायर ने भारत के लिए ना केवल 300 रन बनाए हैं बल्कि वह काफी वक्त से भारतीय टीम में वापसी का मौका भी तलाश रहे हैं।
करुण नायर ने अब तक भारत के लिए 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह लगातार अपनी घरेलू कर्नाटक की टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 82 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 48.12 के औसत से 5631 रन बनाए हैं। नायर को 2016 के बाद से भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है, मगर यकीनन यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
2- अंकित बावने
महाराष्ट्र के मध्य क्रम बल्लेबाज अंकित बावने भी उन खिलाड़ियों में से हैं जो काफी वक्त से भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। मगर अब जबकि टीम मैनेजमेंट को हनुमा विहारी की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है, तो यकीनन बावने वह खिलाड़ी हो सकते हैं।
महाराष्ट्र के मध्य क्रम के बल्लेबाज बावने ने 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 51.34 के औसत से 6675 विकेट अपने नाम किए हैं। अंकित बावने टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 256 रनों पर नाबाद का रहा है।
हनुमा विहारी की तरह बावने भी टीम की जरुरत के अनुसार बल्लेबाजी कर पारी को बनाना जानते हैं। इसलिए टीम मैनेजमेंट उनपर ध्यान दे सकती है।
3- सूर्यकुमार यादव
जब भी कहीं मौका मिलने वाले खिलाड़ियों की बात चलती है, तो वहां सूर्यकुमार यादव का जिक्र जरुर होता है। जी हां, सूर्यकुमार यादव तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगातार टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा रहे हैं। मगर टीम में अब तक उन्हें मौका नहीं मिल सका है।
मगर अब जबकि टीम मैनेजमेंट को हनुमा विहारी के विकल्प की तलाश होगी, तो वह मुंबईकर खिलाड़ी को चुन सकती है। सूर्यकुमार ने ना केवल घरेलू स्तर में ना केवल टेस्ट बल्कि टी20 व वनडे में भी अपनी काबिलियत साबित की है।
आंकड़ों की बात करें, तो सूर्या ने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रनों का रहा। मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी पैरवी कर चुके हैं, मगर अब तक उन्हें मौका नहीं मिल सका है।