Venkatesh Iyer ने किया बड़ा खुलासा, बताया- Harbhajan Singh ने उन्हें लेकर क्या की थी भविष्यवाणी
Published - 18 Nov 2021, 11:48 AM

IPL 2021 के दूसरे हाफ से लगातार चर्चा में बने रहने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने उस भविष्यवाणी के बारे में खुलासा किया है जो उन्हें लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने किया था. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. इस मैच में रोहित शर्मा ने उनसे गेंदबाजी चो नहीं कराई. लेकिन, बल्लेबाजी में भी वो कुछ खास रन नहीं बना सके. हालांकि उन्हें फिर से आक्रामक रूप में देखने के लिए फैंस को इंतजार है. अब वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भज्जी की भविष्यवाणी के बारे में क्या कुछ कहा है इस बारे में भी आपको बता देते हैं.
भज्जी ने अय्यर को लेकर की थी ऐसी भविष्यवाणी
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से लोगों के बीच छाए रहने वाले युवा बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू T20I श्रृंखला में शामिल किया गया है. उन्हें पहली बार इस तरह का मौका मिला. टीम में चुने जाने के बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि हरभजन ने उन्हें सिर्फ कुछ नेट सत्रों में देखने के बाद ही केकेआर के “सीजन की खोज” होने की भविष्यवाणी की कर दिया था.
इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कहा,
"एक बात जो हरभजन सिंह ने मुझे बताई थी जब आईपीएल शुरू हुआ था. उन्होंने मुझे सिर्फ एक-दो नेट सत्रों में देखा था. उस वक्त मैं टीम का हिस्सा नहीं था. लेकिन, उन्होंने मुझसे कहा था आप इस सीजन में केकेआर की सबसे बड़ी खोज साबित होंगे. मुझे आप पर पूरा यकीन है और जब आपको अवसर मिलेगा तो आप निश्चित तौर पर इसे करने में काबिल साबित होंगे".
मुझे लगा भज्जी मुझे सिर्फ दिलासा दे रहे हैं- ऑराउंडर
वाकई आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में ये युवा खिलाड़ी केकेआर का अद्भुत खोज साबित हुआ. उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने यूएई लेग में 10 मैचों में से 4 मुकाबले में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली और कुल 370 रन बनाए. भज्जी के बयान को लेकर बल्लेबाज ने कहा कि मैनें शुरू में सोचा कि वो मेरी तारीफ कर हरभजन सिंह मेरे आत्मविश्वास को बढ़ा रहे हैं.
इस बारे में आगे बात करते हुए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कहा,
"ईमानदारी से कहूं तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने सोचा ये मुझे इतना क्यों बता रहे हैं जबकि उन्होंने मुझे अभ्यास मैच में भी ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है. मैंने सोचा था कि वह (हरभजन सिंह) एक अच्छे इंसान और मुझे दिलासा दे रहे हैं. लेकिन, मुझे खुशी इस बात की है कि उनकी ये भविष्यवाणी सही साबित हुई. यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिल को हीट कर देता है."
Tagged:
harbhajan singh Venkatesh iyer IND vs NZ T20 Series 2021