भारतीय टीम से सिर्फ ODI डेब्यू मैच खेलकर बाहर हो गए ये 5 खिलाड़ी, अब वापसी करना लग रहा है नामुमकिन

Published - 07 Aug 2022, 11:07 AM

These 5 players were dropped from the Indian team after playing only ODI debut match

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए डेब्यू करना हर एक खिलाड़ी का सपना और खास पल होता है, क्योंकि वो नेशनल टीम के साथ जुड़कर अपनी प्रतिभा को पूरे विश्व के सामने रखता है. कुछ खिलाड़ियों का यह सपना सच हो जाता है, तो कई इंतजार में अपने देश के लिए कभी नहीं खेल पाते.

इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते तो हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते पाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं. जिन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे में डेब्यू करने का अवसर तो मिला, लेकिन इसके बाद ये खिलाड़ी दोबारा टीम नजर नहीं आए. या यूं कहें कि अब इनकी वापसी नामुमकिन नजर आ रही है.

नीतीश राणा

भारतीय खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) को शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले साल जून में एक वनडे मैच खेला था. श्रीलंका के खिलाफ ये उनका डेब्यू मैच था.

जिसमें नीतीश राणा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. राणा इस मुकाबले में 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन क्या स्क्वॉड तक में जगह नहीं मिली. हालांकि अब राणा की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है. फिलहाल नीतीश आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में हैं.

कृष्णप्पा गौथम

Krishnappa Gowtham

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाद कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gowtham) ने टीम इंडिया के लिए एक मैच खेला है. उन्हें साल 2021 में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था.

जिसमें कृष्णप्पा गौथम ने 8 ओवरों में 49 खर्च किए थे और मिनोद भानुका के रूप में पहला विकेट हासिल किया था. इसके बाद यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. चहल, अश्विन, कुलदीप और अक्षर पटेल के टीम होते हुए इस स्पिनर गेंदबाज का दोबारा वापसी कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

राहुल चाहर

rhul chahar kuldeep yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) को कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. हालांकि चाहर को इंडिया (Team India) के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है.

उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. जिसमें इस गेंदबाज ने अपने कोटे के 10 ओवरों में शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. बता दें कि इसके बाद वो दोबारा कभी वनडे मैच खेलते हुए नजर नहीं दिखे और जिस तरह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है उसे देखते हुए भारतीय टीम में उनकी वापसी नामुमकिन सी नजर आ रही है.

शिवम दुबे

Shivam Dube
Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube)बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कला दिखाने में माहिर है. बता दें कि शिवम भी टीम इंडिया (Team India) के लिए एक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. इस खिलाड़ी ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था.

हालांकि इस मैच में दुबे अपने प्रदर्शन से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वो बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने के बाद गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे. इसके बाद वो कभी भारतीय टीम के लिए वनडे नहीं खेल पाए.

फैज फजल

Faiz Fazal

भारतीय खिलाड़ी फैज फजल (Faiz Fazal) ने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच खेला था. जिसमें फैज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अर्धशतक जमाया था. उन्होंने इस मैच में केएल राहुल के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी.

फजल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था और 2016 में आखिरकार उन्हें टीम इंडिया (Team India) में पहली बार खेलने का मौका मिला. वो 2016 में भारत के जिंबाब्वे दौरा का हिस्सा थे, लेकिन वो इस दौरे पर आखिरी मैच का हिस्सा बन पाए. इसके बाद इस खिलाड़ी कभी टीम इंडिया के लिए खेलता हुए नहीं देखा गया. ऐसे में दोबारा उनकी वापसी के चांस काफी कम नजर आते हैं.

Tagged:

Shivam Dube Krishnappa Gowtham nitish rana Rahul Chahar faiz fazal team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.