team India-Miss 2 IPL playersT20 WC 2021
team India-Miss 2 IPL playersT20 WC 2021

ICC T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया (Team India) लगातार 2 मुकाबले को गंवाकर बीच मजधार में फंस चुकी है. जहां से भारत का निकलना लगभग नामुमकिन ही है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल से बाहर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसे में अब इस टूर्नामेंट में वापसी के लिए भारतीय टीम को प्रदर्शन और दुआ दोनों की जरूरत है.

इस मेगा इवेंट में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनका आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अच्छा प्रदर्शन होने के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. दो हार के बाद अब जब हर जगह भारतीय टीम की फजीहत हो रही है. ऐसे में फैंस को आईपीएल 2021 में चमके खिलाड़ियों की याद आ रही है. कौन से हैं टीम इंडिया (Team India) के वो खिलाड़ी आपको भी बताते हैं.

ओपनर के तौर पर इस खिलाड़ी की आ रही है फैंस को याद

Team India-shikhar dhawan-T20 World Cup 2021
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस मेगा इवेंट से बाहर का रास्ता दिखाई दिया गया. लेकिन, आईपीएल 2021 में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को ही नहीं मैनजमेंट को भी खुश कर दिया था. 16 मैचों बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने 587 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जगह भी बनाई थी.

ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)

इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि धवन हमेशा से ही आक्रामक रूप से खेलते रहे हैं. वो बड़े-बड़े शॉट लगाने में भी माहिर हैं. जबकि मौजूदा समय की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप में ये जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से अभी तक कुछ खास रन नहीं निकल सके हैं. ऐसे में शिखर धवन की कमी फैंस को साफ खल रही है.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी धवन का प्रदर्शन देखते ही बनता है. साल 2013 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को इस खिताब को जिताने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 363 रन और 2017 में 338 रन बनाए थे. वहीं साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 412 रन बनाए थे. इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले खिलाड़ी बने थे. वर्तमान में भारत की ओपनिंग जोड़ी का हाल बेहद खराब है.

युजवेंद्र चहल की खल रही है टीम में कमी

Yuzvendra Chahal-T20 World Cup2021
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी इस बार टी20 वर्ल्ड 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. जबकि आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस मेगा इवेंट में अपनी दावेदारी ठोकी थी. आरसीबी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने आईपीएल 2021 में 15 मैच में गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके थे. UAE की पिचों पर इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

ऐसे में कह सकते हैं कि अगर युजवेंद्र चहल इस टीम में शामिल होते तो वो भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकते थे. साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर इमरान ताहिर भी चहल को टीम में शामिल न किए जाने की आलोचना कर चुके हैं. क्योंकि उनकी गुगली और लेग स्पिन के जादू से पूरी दुनिया वाकिफ है.