ICC T20 WORLD CUP 2021: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Tanveer Ahmad ने धोनी के मेंटर बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया दवाब में है

Published - 13 Mar 2024, 07:13 AM

ICC T20 WORLD CUP 2021: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Tanveer Ahmad ने धोनी के मेंटर बनाए जाने पर दिया ब...

ICC T20 world cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय चयनकर्ताओ ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को इस मेगा इवेंट के लिए मेंटर के रूप में टीम में शामिल किया है. तो वही कप्तान कोहली(Virat Kohli) इस टूर्नामेंट के बाद खेल के इस छोटे प्रारूप में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. अब ऐसे में पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबलें से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद(Tanveer Ahmad) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के मेंटर बनाए जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम पर है दवाब : Tanveer Ahmad

ICC T20 WORLD CUP 2021 - Tanveer Ahmad

एबीपी(ABP) और एआरवाई(ARY) न्यूज़ के साथ हुए एक इवेंट के दौरान तनवीर अहमद(Tanveer Ahmad) ने भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए कहा,

इसमें कोई संदेह नहीं है कि कागज पर भारत एक शीर्ष टीम है. जिस तरह से उन्होंने दुनिया भर में क्रिकेट खेला है, लेकिन आपको हाल के प्रदर्शनों को देखना होगा. सबसे पहले मैं विराट कोहली(Virat Kohli) के बारे में बात करना चाहता हूं. वह काफी दबाव में थे और उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि मैं टी20 में कप्तानी नहीं करूंगा क्योंकि मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

शायद वे दबाव में थे इसलिए वे एमएस धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को मेंटर के रूप में ले रहे हैं. अगर आप आईपीएल(IPL) को देखें तो भी भारत की टीम के खिलाड़ी टॉप टेन में प्रदर्शन करने वालों में नहीं थे. उनके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए निश्चित रूप से उनके ऊपर दबाव होगा.

पाकिस्तानी टीम इस कंडीशन को बेहतर जानती है : Tanveer Ahmad

ICC T20 WORLD CUP 2021 - Tanveer Ahmad

पाकिस्तानी टीम के बारे में बात करते हुए तनवीर अहमद (Tanveer Ahmad) ने कहा,

अगर आप पाकिस्तान को देखें, तो वे दुबई में लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें परिस्थितियों का अच्छा अंदाजा है. कागज पर, ठीक है, भारत के पास एक अच्छी टीम है, लेकिन टी 20 क्रिकेट में, आप कभी नहीं जानते. एक खिलाड़ी आकर आपको मैच जीताकर जा सकता है.

भारत और पाकिस्तान दोनों ने जीता है अपना पहला वार्म-अप मुकाबला

ICC T20 WORLD CUP 2021 - Tanveer Ahmad

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने मुख्य मुकाबलें से पहले अपने-अपने वार्म-अप(Warm-Up) मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को केवल 130 रनों पर रोक दिया और कप्तान बाबर आजम(Babar Azam) और फखर जमान(Fakhar Zaman) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें: ICC T20 WORLD CUP 2021: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Tanveer Ahmad ने धोनी के मेंटर बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया दवाब में है

तो वही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़े स्कोर को चेज करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 188 रनों का बड़ा सा स्कोर खड़ा किया था. भारतीय बल्लेबाजो ने इसका करारा जवाब देते हुए राहुल(Lokesh Rahul) और ईशान किशन(Ishaan Kishan) के शानदार अर्धशतक के दम पर लक्ष्य को एक ओवर बाकी रहते हुए ही पुरा कर लिया.

Tagged:

ICC T20 Worldcup 2021 MAHENDRA SINGH DHONI T20 World Cup Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.