3 खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप 2021 के दौरान बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे
Published - 11 Sep 2021, 06:13 PM

Table of Contents
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के दिन नजदीक आ रहे हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खत्म होते ही 17 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट की शुरूआत होगी. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की शुरूआत सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री से है.
बुद्धवार को बीसीसीआई (BCCI) ने इवेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जो पूरी तरह से संतुलित दिखाई दे रही है. विश्व स्तरीय बल्लेबाजों के साथ टीम में वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की भी मौजूदगी है. लेकिन, घोषित की गई टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें शायद ही मैदान पर उतारा जाए.
अपनी इस खास रिपोर्ट में हम भारत के उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं दो पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे सकते हैं. जानिए कौन हैं वो 3 खिलाड़ी....
1. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में पहला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad shami) का आता है. जिनकी गेंदबाजी की धार अभी भी टेस्ट फॉर्मेट में देखने को मिलती है. लेकिन, टी2-0 फॉर्मेट में उनका इकोनॉमी रेट कुछ खास अच्छे रिकॉर्ड नहीं बयां कर रहा है. यहां तक कि, औसत के मामले में भी वो काफी महंगे साबित रहे हैं. भारतीय टीम की ओर से उन्होंने सिर्फ 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें 9.8 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 12 विकेट झटके हैं.
जबकि उनका गेंदबाजी औसत 35.67 का रहा है. साल 2014 में उन्होंने इस प्रारूप में डेब्यू किया था. 8 साल के अंतराल में उन्हें सिर्फ 12 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उतारा गया है. आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेला था. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, बुमराह और भुवनेश्वर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे. यानी पूरे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टूर्नामेंट में शमी को बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है.
2. अक्षर पटेल
इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम अक्षर पटेल (Axar patel) का है. जिन्हें इस फॉर्मेट में कुछ खास अच्छा अनुभव नहीं है. पहली बार उन्हें इतने बड़े मेगा इवेंट के लिए घोषित की गई मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. 27 साल के हो चुके अक्षर ने इस फॉर्मेट में साल 2015 में डेब्यू किया था. अभी तक उन्हें सिर्फ 12 टी20 अंतर्राष्टीय मुकाबले में खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्हें सिर्फ 9 सफलता हासिल हुई है. हालांकि अक्षर का इकोनॉमी रेट (6.88) ठीक रहा है.
लेकिन, औसत (32.11) के हिसाब से वो महंगे साबित हुए हैं. अश्विन जैसे स्टार ऑफ स्पिनरों के आगे उनका अनुभव भी काफी कम रहा है. आखिरी बार उन्हें इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेले गए टी20 सीरीज में उतारा गया था. जिसमें वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. अश्विन की बात करें तो उन्होंने टी20 प्रारूप में 52 विकेट लिए हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है अक्षर से ज्यादा उन्हें तवज्जो दिया जाएगा. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि, पूरे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) टूर्नामेंट में अक्षर को बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है.
3. वरूण चक्रवर्ती
इस लिस्ट तीसरा बड़ा नाम वरूण चक्रवर्ती का है. क्रिकेट जगत में मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास अनुभव नहीं है. इसी साल उन्हें जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका दिया गया था. 3 मैच में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके हैं. वरूण का गेंदबाजी इकोनॉमी रेट 5.3 का रहा ह. जबकि औसत 30.5 का रहा है.
30 वर्षीय वरूण आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हैं. वो अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी के लिए ज्यादा मशहूर हैं. लेकिन, राहुल चाहर भी अपने प्रदर्शन के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. डेथ ओवरों में विकेट लेने के तौर पर वो जाने जाते हैं. ऐसे में इस बात उम्मीद लगाई जा सकती है कि, वरूण से ज्यादा चाहर को मैनेजमेंट तरजीह देगा. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के दौरान वो सिर्फ बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे सकते हैं.
Tagged:
आईपीएल 2021 अक्षर पटेल वरूण चक्रवर्ती मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप 2021 भारतीय क्रिकेट टीम