आगामी टी-20 विश्व कप में भारत के लिए इन 3 खिलाड़ियों को देना चाहिए सलामी बल्लेबाजी का मौका
Published - 04 Jul 2021, 05:28 AM

Table of Contents
इसी साल भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है. जिसमें भारत, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत 12 देश मैदान में आमने सामने होंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आगामी विश्व कप में भारतीय टीम में वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे.
क्योंकि मौजूदा स्थिति में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां भारतीय क्रिकेटर्स के चोटिल होने का सिलसला थम नहीं रहा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट टी-20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाजी करने के लिए इन 3 खिलाड़ियों को दे सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव
आईपीएल में डेब्यू करने वाले कई ऐसे खिलाड़ी रहे है जिनको अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला, और जिन्होंने खुद की योग्यता के चलते कई टीम इंडिया को कई मैच को जीतने में अपना अहम् योगदान दिया है. वही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी भारत में मौजूद है जिन्होंने भारत की प्रीमियर लीग में खुद को साबित कर दिया है, लेकिन इंतजार में बैठे है कि कब टीम मैनेजमेंट की नजर उन पर पड़े और वो अपने बल्ले का कमाल दिखा सके.
आज हम बात करने वाले है मुंबई के रहने वाले सूर्यकुमार यादव के बार में जिन्होंने आईपीएल 2011 में एक बल्लेबाज के रूप में डेब्यू किया था. सूर्यकुमार साल 2011 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे है. इस टीम में उन्होंने 3 नंबर की बल्लेबाजी के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी में टीम को काफी फायदा पहुँचाया है. जिससे वह टी-20 फ़ॉर्मेट में खेलने के लिए सही बल्लेबाज साबित हो सकते है.
वही सूर्यकुमार ने 32.1 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए अब तक 3499 रन बनाये है. इसके साथ ही इन्होंने गेंदबाजी करते हुए अब तक विरोधी टीम के 6 विकेट भी चटकाए है. इस हिसाब से हम कह सकते है कि अगर आगामी टी-20 में इनको मौका मिलता है, तो यह भारतीय टीम के लिए अच्छे ओपनर साबित हो सकते है.
ऋषभ पंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टॉफी जीतने के लिए ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बाद भी जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उससे उनके टी-20 में शामिल होने की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गयी है. जहां ऋषभ पंत ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट में लगातार 10वीं पारी में 25 रन से अधिक रन बनाये है.
वही सीमित ओवर में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत ने अब तक टी-20 फ़ॉर्मेट में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है. अगर ऋषभ पंत को विश्व कप में खेलने के लिए टीम में शामिल किया जाए तो टीम मैनेजमेंट को ये फैसला करना चाहिए की सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रयोग करें.
शिवम दुबे
बाए हाथ के ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे ने विश्व कप के दौरान सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है. मालूम हो दुबे ने साल 2019 में पहली बार टीम इंडिया में जगह बनायी थी, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने 17.20 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए टीम में फिनिशर की भूमिका निभाई.
ठीक इसी प्रकार आईपीएल की टीम आरसीबी में भी शिवम दुबे ने अब तक मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है. परंतु देखा जाए तो वह एक आक्रामक बल्लेबाज है. उनकी योग्यता को देखते हुए अगर उन्हें आगामी टी-20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाजी करनें के लिए मौका मिलता है तो वह भारत के लिए विश्व कप हासिल करने में टीम की मदद कर सकते हैं.
Tagged:
भारत ऋषभ पंत