सुरेश रैना ने धोनी के साथ विवाद की खबरों पर दिया बड़ा बयान, कहा मेरे लिए सबकुछ हैं माही

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच की दोस्ती के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे. कई बार रैना को धोनी की तारीफ करते हुए देखा गया है. इस बार भी रैना ने कुछ ऐसा ही किया है. दरअसल रैना के यूएई से भारत लौटने का कारण उनके तथा धोनी के बीच कमरे को लेकर विवाद बताया जा रहा था.
हालाँकि रैना ने साफ़ कहा है कि सीएसके मेरा परिवार है. मेरे और सीएसके के बीच कोई विवाद नहीं है. वहीं रैना ने धोनी को लेकर कहा माही भाई ( एमएस धोनी ) ही मेरे लिए सब कुछ हैं.
मेरे लिए सबकुछ हैं माही : सुरेश रैना
सुरेश रैना अचानक से निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 को छोड़कर वापस भारत लौट आए थे. जिसका कारण उनके और सीएसके के बीच विवाद को बताया जा रहा था इस दौरान धोनी का भी जिक्र किया गया था. जिस पर रैना अभी तक मौन थे लेकिन अब उन्होंने आईपीएल से बाहर होने को लेकर चुप्पी तोड़ी हैं, क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज को दिए अपने इंटरव्यू में रैना ने कहा,
"भारत वापस आना उनका अपना फैसला रहा है, भारत आने का फैसला करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा था क्योंकि सीएसके भी मेरा परिवार है और माही भाई मेरे लिए सब कुछ हैं. मेरे और सीएसके बीच कोई विवाद नहीं है."
कमरे को लेकर धोनी से नारजगी की थी खबर
बहरहाल रैना के अचानक वतन लौटने के मामले पर बहुत सी खबरे चलायी गईं लेकिन इस बार आप मीडिया को दोषी नहीं ठहरा सकतें हैं, क्योंकि मीडिया ने नहीं बल्कि खुद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ श्रीनिवासन ने कहा था कि होटल कमरे में बालकनी नहीं मिलने के चलते रैना नाराज होकर दुबई से वापस आ गए.
हालाँकि यह बात किसी के गले तो उतर ही नहीं सकती है कि जिस खिलाड़ी ने धोनी के सम्मान में संन्यास लेने के फैसले में मिनट नहीं लगाया और जिसकी दोस्ती की मिसाल भारतीय क्रिकेट में दी जाती है वो सिर्फ कमरे में एक बालकनी नहीं मिलने के मुद्दे पर धोनी से नाराज हो जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक नहीं शुरू किया अभ्यास
चेन्नई टीम के 13 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसके बाद टीम का अभ्यास सत्र आगे बढ़ गया है. अभी तक चेन्नई इकलौती ऐसी टीम है, जिसने आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई में अभ्यास शुरू नहीं किया है.
1 सिंतबर को चेन्नई के 13 कोरोना संक्रमित सदस्यों का दोबारा टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर है. हालाँकि एक टेस्ट और होना है जिसके बाद क्वारंटीन पीरियड पूरा होने पर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे.
Tagged:
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना