Shreyas Gopal Biography
Shreyas Gopal Biography

श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय (Shreyas Gopal Biography In Hindi):

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस गोपाल घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने कर्नाटक के अंडर-13, अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के कप्तान रह चुके हैं. 2024 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

श्रेयस गोपाल का जन्म और फैमिली (Shreyas Gopal Birth and Family):

Shreyas Gopal Family
Shreyas Gopal Family

क्रिकेटर श्रेयस गोपाल का जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. उनका परिवार खेलों से जुड़ा हुआ है. श्रेयस की मां अमिता रामास्वामी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी थी और उनके पिता गोपाल रामास्वामी 20 साल तक एक क्लब क्रिकेटर थे. श्रेयय को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था. बचपन में वह अनिल कुंबले की गेंदबाजी एक्शन की नकल करते थे. साल 2021 में श्रेयस गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता शिव से शादी की.

श्रेयस गोपाल बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

श्रेयस गोपाल का पूरा नाम श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल का उपनाम श्रे
श्रेयस गोपाल का डेट ऑफ बर्थ 4 सितंबर 1993
श्रेयस गोपाल का जन्म स्थान बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
श्रेयस गोपाल की उम्र 30 साल
श्रेयस गोपाल का धर्म हिन्दु
श्रेयस गोपाल की भूमिका बॉलिंग ऑलराउंडर
श्रेयस गोपाल का जर्सी नंबर 19 (आईपीएल)
श्रेयस गोपाल के कोच जे अरुण कुमार
श्रेयस गोपाल के पिता का नाम गोपाल रामास्वामी (पूर्व क्लब क्रिकेटर)
श्रेयस गोपाल की माता का नाम अमिता रामास्वामी (पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी)
श्रेयस गोपाल के भाई-बहन का नाम ज्ञात नहीं
श्रेयस गोपाल की वैवाहिक स्थिति विवाहित
श्रेयस गोपाल की पत्नी का नाम निकिता शिव

श्रेयस गोपाल का लुक (Shreyas Gopal’s Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग गहरे भूरा 
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 8 इंच
वजन 65 किलोग्राम

श्रेयस गोपाल की शिक्षा (Shreyas Gopal Education):

श्रेयस गोपाल ने बेंगलुरु के द फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने जैन विश्वविधालय, बेंगलुरु से बी. कॉम डिग्री प्राप्त की. 8 साल की उम्र से ही उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था.

श्रेयस गोपाल का घरेलू क्रिकेट करियर (Shreyas Gopal Domestic Cricket Career):

Shreyas Gopal
Shreyas Gopal

श्रेयस गोपाल ने शुरू में कर्नाटक की अंडर-13, अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों की कप्तानी की. 2013-14 रणजी सीजन में श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. मुंबई के खिलाफ अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने पांच विकेट हासिल किए. उस वर्ष, श्रेयस ने अपने पहले रणजी सीजन में 18 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए, जिससे कर्नाटक टीम ने रणजी ट्रॉफी जीती.

12 फरवरी 2014 को शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप इतिहास में श्रेयस गोपाल ने पहली हैट्रिक ली. 2014-15 के रणजी सीजन में, उन्होंने 13 मैचों में 46.20 प्रतिशत से 693 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जमाए. 7 नवंबर 2014 को श्रेयस ने 2014 विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक के लिए लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. 

इसके बाद उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी में भारत ए की टीम में नामित किया गया था. अगस्त 2019 में, उन्हें 2019-20 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम में चुना गया. हालाँकि, 2023-24 घरेलू सीजन से पहले, श्रेयस गोपाल ने अपनी घरेलू टीम छोड़ने का निर्णय लिया क्योंकि उन्हें अनुभवी खिलाड़ी होने के बाद भी लगातार टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. अभी वह केरल क्रिकेट टीम में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलते हैं.

श्रेयस गोपाल का आईपीएल करियर (Shreyas Gopal IPL Career):

Shreyas Gopal
Shreyas Gopal

घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, 2014 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने श्रेयस गोपाल को 10 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. 19 मई 2014 को गोपाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला मैच खेला. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. वह अपने पहले सीजन में चार मैच खेले और छह विकेट लिए. वह मुंबई इंडियंस से चार सीजन तक जुड़े रहे, लेकिन इस दौरान उन्हें बहुत कम मैचों में खेलने का मौका मिला.

फिर, 2018 आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीद लिया. 30 अप्रैल 2019 को, उन्होंने 2019 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक ली, जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस ने महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे. 2018 आईपीएल में राजस्थान के लिए 11 मैचों में 21.45 की औसत से 11 विकेट लिए. गोपाल ने आईपीएल 2019 में 14 मैचों में 7.22 के इकोनॉमी रेट से 20 विकेट हासिल किए. 

2022 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला. अब तक, उन्होंने 49 आईपीएल मैच खेले हैं और 49 विकेट लिए हैं. हालांकि, दिसंबर 2023 में, मुंबई इंडियंस ने 2024 आईपीएल नीलामी में श्रेयस गोपाल को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया. वह एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे.

श्रेयस गोपाल का डेब्यू (Shreyas Gopal Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 22-25 दिसंबर 2013 को मुंबई के खिलाफ, बेंगलुरु में
  • लिस्ट-ए – 07 नवंबर 2014 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, सिंकदराबाद में
  • आईपीएल – 19 मई 2014 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, अहमदाबाद में

श्रेयस गोपाल का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Shreyas Gopal’s Career Summary):

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC)  76 111 3137 161* 34.47 49.47 5 13 359 12
लिस्ट -ए (List A) 65 44 837 64 26.15 87.18 0 0 70 15
आईपीएल (IPL) 49 22 180 24 12.86 106.51 0 0 19 2

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC)  76 137 6344 218 29.10 3.59 9/108
लिस्ट -ए (List A) 65 64 2341 101 23.17 5.10 5/19
आईपीएल (IPL) 49 48 949 49 26.14 26.14. 4/16

श्रेयस गोपाल की पसंद और नापसंद (Shreyas Gopal Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़
पसंदीदा अभिनेता आमिर खान 
पसंदीदा अभिनेत्री कैटरीना कैफ
पसंदीदा लेखक अश्वय अयप्पा

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- यशस्वी जायसवालश्रेयस अय्यररिंकू सिंहतिलक वर्माकुमार कुशाग्र

श्रेयस गोपाल की पत्नी (Shreyas Gopal Wife):

Shreyas Gopal With his Wife
Shreyas Gopal With his Wife

24 नवंबर 2021 को, भारतीय स्टार स्पिनर श्रेयस गोपाल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता शिव के साथ शादी रचाई. इससे पहले दोनों ने 11 अगस्त 2021 को पहले से ही सगाई की थी. आपको बता दें कि गोपाल की पत्नी निकिता शिव Bar Episodes की की फाउंडर हैं. इसके अलावा वह The Mana Network की फाउंडर और सीईओ हैं. ये कंपनी बिजनेस के लिए लोगों की मदद करता है. निकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

श्रेयस गोपाल की नेटवर्थ (Shreyas Gopal Net Worth):

रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में श्रेयस गोपाल की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये है. घेरलू क्रिकेट, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी आय का मुख्य स्रोत हैं. वे लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष कमाई करते हैं. 2014 में, मुंबई इंडियंस ने श्रेयस को 10 लाख रुपये में खरीदा था. 2014 से 2017 तक वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते रहे. फिर 2018 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. वहीं, मुंबई इंडियंस ने गोपाल को 2024 आईपीएल सीजन में 20 लाख रुपये में खरीदा है. उनके पास बेंगलुरु में एक आलीशान घर है, जहां वो अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके घर की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है.

श्रेयस गोपाल की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये
आईपीएल वेतन 20 लाख रुपये

श्रेयस गोपाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Shreyas Gopal):

  • श्रेयस गोपाल एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं.
  • श्रेयस गोपाल का जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था. उनके पिता गोपाल रामास्वामी 20 साल तक एक क्लब क्रिकेटर थे और उनकी मां अमिता रामास्वामी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं.
  • बचपन में उन्हें अपने आदर्श क्रिकेटर अनिल कुंबले के गेंदबाजी एक्शन की नकल करना पसंद था. 
  • श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक अंडर-13, अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों की कप्तानी की है.
  • उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर अनिल कुंबले ने आईपीएल 2014 के लिए मुंबई इंडियंस के लिए गोपाल की सिफारिश की थी. 
  • 2014 आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस ने श्रेयस को 10 लाख के बेस प्राइस में साइन किया था. जहां वह चार सीजन तक जुड़े रहे.
  • 2013-14 रणजी ट्रॉफी सीजन में, उन्होंने 18.22 की औसत से 22 विकेट लिए और कर्नाटक के लिए खिताब जीता.
  • 2013-14 प्रथम श्रेणी डेब्यू सीजन में, उन्होंने 6 मैचों में 16.96 की औसत से 27 विकेट लिए.
  • 2014-15 के रणजी टूर्नामेंट में, उन्होंने 13 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 693 रन बनाए.
  • वह अपने खाली समय में खेल जीवनियां पढ़ना पसंद करते हैं और उनकी पसंदीदा किताब राफेल नडाल की आत्मकथा “राफा: माई स्टोरी” है.
  • 2018 आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. वह अगले तीन सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले.
  • 2023-24 घरेलू सीजन से पहले श्रेयस गोपाल ने अपनी घरेलू टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी होने के बाद भी उन्हें लगातार टीम में खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे. अब वह केरल क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
  • 19 दिसंबर 2023 को, 2024 आईपीएल नीलामी में श्रेयस को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा. 

श्रेयस गोपाल की पिछली 10 पारियां (Shreyas Gopal’s last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
केरल बनाम राजस्थान 0 1/42 लिस्ट ए 11 दिसंबर 2023
केरल बनाम महाराष्ट्र 4/35 लिस्ट ए 09 दिसंबर 2023
केरल बनाम रेलवे 53 0/61 लिस्ट ए 05 दिसंबर 2023
केरल बनाम पुदुचेरी 0/15 लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
केरल बनाम त्रिपुरा 41 1/13 लिस्ट ए 29 नवंबर 2023
केरल बनाम ओडिशा 13 4/37 लिस्ट ए 27 नवंबर 2023
केरल बनाम मुंबई 7 0/23 लिस्ट ए 25 नवंबर 2023
केरल बनाम सौराष्ट्र 21* 2/29 लिस्ट ए 23 नवंबर 2023
केरल बनाम असम 0 0/30 टी20 02 नवंबर 2023
केरल बनाम असम –- 1/49 टी20 27 अक्टूबर 2023

हमें आशा है कि आपको श्रेयस गोपाल का जीवन परिचय (Shreyas Iyer Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs:

Q. कौन हैं श्रेयस गोपाल?

A. श्रेयस गोपाल एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं.

Q. श्रेयस गोपाल का जन्म कब और कहां हुआ?

A. श्रेयस गोपाल का जन्म 4 सितंबर 1993 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था.

Q. श्रेयस गोपाल के माता-पिता कौन हैं?

A. श्रेयस के पिता गोपाल रामास्वामी 20 साल तक एक क्लब क्रिकेटर थे और उनकी मां अमिता रामास्वामी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं.

Q. श्रेयस गोपाल को 2024 आईपीएल ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा?

A. 2024 आईपीएल नीलामी में श्रेयस गोपाल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने टीम में शामिल किया है.

Q. श्रेयस गोपाल की गर्लफ्रेंड कौन हैं?

A. श्रेयस गोपाल की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan Biography: शाहरुख खान का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- कुमार कुशाग्र का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां