shikhar dhawan

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। अब भारत पूरी जोर लगा देगी की वह आखिरी मैच को जीतकर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करे। अब यदि ऐसा होता है, तो टीम के कप्तान Shikhar Dhawan दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़कर इतिहास रचने में सफल हो जाएंगे।

श्रीलंका को क्लीन स्वीप करते ही Shikhar Dhawan रचेंगे इतिहास

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारत ने 2-0 अजेय बढ़त बना ली है। अब यदि भारत तीसरा मुकाबला भी जीत लेता है, तो इसी के साथ टीम के कप्तान धवन इतिहास रचने में सफल होंगे।

असल में बतौर कप्तान पहली ही वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का खास रिकॉर्ड धवन अपने नाम कर लेंगे। एमएस धोनी, विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी ये कारनामा नहीं कर सके। ऐसा होने के काफी अधिक संभावना भी दिख रही है कि भारत आखिरी मैच को जीतकर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर सके।

‘मैन ऑफ द’ सीरीज भी जीत सकते हैं धवन

Shikhar Dhawan

गब्बर शिखर धवन ने अब तक खेले गए दोनों ही वनडे मैचों में रन बनाए हैं। जहां, पहले मैच में वह 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी, तो वहीं उन्होंने 29 रनों की पारी खेली। इस तरह दोनों मैचों के बाद धवन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब यदि तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलती है, तो यकीनन वह सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीत सकते हैं।

ना केवल ये अवॉर्ड बल्कि अब आगे भी यदि Shikhar Dhawan के बल्ले से रन निकलते हैं, तो यकीनन वह आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा की पहले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ व ईशान किशन ने भी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया होगा।