dhawan

भारत और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। वैसे तो लंका टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन जल्द ही भारतीय गेंदबाजों के सामने उन्होंने पूरी तरह से घुटने टेकने शुरू कर दिए।

 श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन हुई बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में किया। भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नाबाद 86 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

Shikhar Dhawan ने की स्पिनर्स की तारीफ

shikhar dhawan

भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भले ही 86 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई हो लेकिन, इस जीत की नींव रखी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ पारी ने। मैच के बाद कप्तान ने शॉ की तारीफ़ करते हुए कहा कि, 

” हमारे सभी लड़के बहुत परिपक्व होने के साथ-साथ आक्रामक भी हैं। उन्होंने आज जिस तरह से खेला वह जबरदस्त था और मैं बहुत खुश हूं। जिस तरह से हमारे स्पिनरों ने गेंदबाजी की उससे हमे मैच में पकड़ बनाने में मदद मिली। तीनों ही स्पिनर चहल, कुलदीप और क्रुनाल ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरे छोर पर खड़े रहकर और पृथ्वी और ईशान को खेलते हुए देखना अच्छा पल था।

 ये युवा लड़के जिस तरह से आईपीएल में खेलते हैं, उन्हें काफी एक्सपोजर मिलता है और उन्होंने पहले 15 ओवरों में ही खेल खत्म कर दिया। एक समय मैंने अपने शतक के बारे में सोचा, लेकिन ज्यादा रन नहीं बचे थे। जब सूर्या बल्लेबाजी करने आए तो मुझे लगा कि मुझे अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है (हंसते हुए)।”

ईशान किशन ने फिर से पहले मैच में लगाया अर्धशतक

ईशान किशन 

भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच में 263 रनों का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने विध्वंसक बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में ही 9 चौकों की सहायता से 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पृथ्वी शॉ के साथ ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इन दोनों के साथ ही अपने पहले ही वनडे मैच में ईशान किशन ने 42 गेंदों में बेहतरीन 59 रनों की पारी खेली। किशन ने टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है।