Shafali Varma

आगामी बिग बैश लीग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Varma) और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स के साथ खेलती नजर आएंगी। दोनों खिलाड़ियों के लिए ये WBBL का डेब्यू सीजन होगा, क्योंकि पहली बार लीग के लिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला है। सोमवार को इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया।

शेफाली वर्मा-राधा यादव करेंगी WBBL में डेब्यू

अक्टूबर के पहले हफ्ते से वुमेन्स बिग बैश लीग का सातवां सीजन शुरु होने वाला है। इससे पहले फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को साथ जोड़ती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में 2 बार ट्रॉफी जीत चुकी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज Shafali Varma व बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को अपने साथ जोड़ा है।

लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक संदेश के मुताबिक, ‘ इस साल का सिडनी डर्बी मजेदार होना चाहिए। सिडनी सिक्सर्स ने भारतीय प्रतिभाओं शेफाली वर्मा और राधा यादव से करार किया है।’

Shafali Varma ने दी प्रतिक्रिया

युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Varma) अपने विस्फोटक अंदाज के लिए विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुकी हैं। शेफाली ने रविवार को 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसने भारत को जीत दिलाने के साथ मेजबान टीम के लगातार 26 जीत के सिलसिले को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ ने शेफाली के हवाले से कहा,

“यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा मौका है और मेरी कोशिश इसका लुत्फ उठाने की है। मैं इस दौरान कुछ नए दोस्त बनाना और मस्ती करना चाहती हूं। मैं डब्ल्यूबीबीएल में खेलना चाहती हूं और खुद पर भरोसा रखना चाहती हूं।”

राधा ने जताई खुशी

Shafali Varma

सिडनी सिक्सर्स अपना पहला मुकाबला 14 अक्टूबर को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेंगी। राधा यादव ने 2018 टी20 विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चकाए थे। 21 साल की स्पिनर ने सिडनी सिक्सर्स में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा,

“बहुत सारी युवा भारतीय लड़कियां (क्रिकेटर) डब्ल्यूबीबीएल में खेलना चाहती हैं। यह एक बहुत अच्छा मानक है और मैं इस साल सिक्सर्स के प्रतिनिधित्व का मौका मिलने से बहुत खुश हूं।”