भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2013 से ओपनिंग की शुरुआत की। इसके बाद से फिर हिटमैन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
रोहित एक विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा हिटमैन एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित ने किन टीमों के खिलाफ 5 व उससे अधिक अर्धशतक लगाए हैं।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके खिलाफ रोहित ने 5 व उससे अधिक शतक लगाए हैं।
4 टीमों के खिलाफ Rohit Sharma लगा चुके हैं 5 से अधिक शतक
1- श्रीलंका क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 8 शतक लगाए हैं। हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 15 टी20 में एक, 46 वनडे में 6 और 5 टेस्ट मैचों में 1 शतक लगाए हैं।
हिटमैन ने आईसीसी विश्व कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर (264) रनों का स्कोर श्रीलंका के खिलाफ ही आया है। जी हां, हिटमैन ने दो दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।