IPL 2022, Babar and Rohit
IPL 2022, Babar and Rohit

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आईपीएल का 15वां सीजन सबसे खराब गुजरा है. उनकी टीम अभी तक 8 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें लगातार 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. जिसे अब तक इस सीजन की पहली जीत नसीब नहीं हो सकी है. रविवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के नाम सबसे शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

मुंबई इंडियंस के नाम जुड़ा शर्मानाक रिकॉर्ड

IPL 2022- 3 Players Whom Mumbai Indians Leaving Made the Biggest Mistake
Mumbai Indians

आईपीएल का 37वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई को आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जो अपने आप में एक शर्मानाक रिकॉर्ड है.

इससे पहले कभी टीम को इतने बुरे दौर से नहीं गुजरना पड़ा. इस टूर्नामेंट में मुंबई का प्लेऑफ का सफर खत्म हो गया है. वहीं, लीग के इतिहास में यह 6वीं बार है जब मुंबई प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है. इससे पहले वो, 2008, 2009, 2016, 2018 और 2021 में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई.

रोहित शर्मा ने की बाबर आजम की बराबरी

IPL 2022
IPL 2022: Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार 8 हार के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की बराबरी कर ली है. क्योंकि, पीएसएल 2022 में बाबर आजम का हाल भी बिल्कुल रोहित शर्मा के जैसा था. कराची किंग्स (Karachi Kings) के कप्तान बाबर आजम को पीएसएल 2022 में लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में मुंबई को लगातार आठ मैचों हार का सामना करना पड़ा. जबकि रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को एक नहीं बल्कि पांच बार चैंपियन बनाया है. हालांकि इस सीजन मे कोई खास असर नहीं दिखा पाए. जिस पर उनके मैनेजमेंट को कड़ा मंथन करना होगा.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...