RCB IPL 2022
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

RCB: आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला गया. जिसमें राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया और 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरआर को महज़ 158 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा आरआर ने 18.1 ओवर में ही कर लिया.

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रही और क्वालीफायर 2 में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. हालांकि इस मैच में आरसीबी ने काफी साधारण क्रिकेट खेला.

वह इस मैच में काफी फींके नज़र आए. वहीं टीम से दूसरे क्वालीफायर में कुछ बड़ी गलतियां भी हुई जिसका नतीजा टीम के लिए काफी दर्दनाक रहा. तो आइये ऐसे में जानते हैं मैच के दौरान आरसीबी द्वारा की गई 3 ऐसी बड़ी गलतियों के बारे में जिसके चलते उनके हाथ से यह महत्वपूर्ण मैच निकल गया.

1) खराब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन

Poor Batting of RCB in Qualifier 2 Match against RR-IPL 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाज़ी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में काफी ज़्यादा निराशाजनक रही. सिवाए रजत पाटीदार के किसी खिलाड़ी ने ज़िम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी नहीं की. जिसके चलते टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल नहीं लगा पाई.

विराट कोहली, फाफ डुप्लिसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे सितारों ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा निराश किया. आरसीबी (RCB) की पूरी बैटिंग लाइन अप इस सीज़न इन चारों खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी.

लेकिन आरआर के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में इनमें से किसी भी बल्लेबाज़ ने ज़िम्मेदारी से बल्लेबाज़ी नहीं की और खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं शाहबाज़ अहमद, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल भी अच्छी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इनका बल्ला भी आरआर के खिलाफ पूरी तरह से खामोश रहा.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse