किंग्स इलेवन पंजाब के मलिक ने कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले पर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2020 के दौरान पहले हाफ में किंग्स इलेवन पंजाब सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही, किंग्स इलेवन पंजाब टीम आईपीएल 2020 के शुरुआती 7 मैचों में महज 1 मैच जीत सकी। केएल राहुल की कप्तानी और अनिल कुंबले के शानदार कोचिंग के बावजूद जब किंग्स इलेवन पंजाब ने खराब प्रदर्शन किया, तो लोगों ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाया। वहीं यह भी सवाल उठा की टीम अगले सीजन कप्तान बदलेगी या नहीं ?

किंग्स इलेवन पंजाब के प्रदर्शन पर उठा सवाल

किंग्स इलेवन पंजाब के मलिक ने कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले पर दिया बड़ा बयान

किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने आईपीएल 2020 के दौरान कई मैच ऐसे हारे जिसे वह जीत सकते थे। उदाहरण के तौर पर सीजन के शुरूआती मैच के दौरान टीम को दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी। इस मैच के दौरान टीम के बल्लेबाज आखिरी 3 गेंद पर 1 रन नहीं बना पाए। वहीं कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान टीम मैच के एकदम करीब पहुचकर हार गई।

इन मैचों में टीम के कप्तान केएल राहुल के कप्तानी पर खूब सवाल खड़े हुए, वहीं राहुल इस सीजन कई खिलाड़ियों को बेहतर इस्तेमाल नहीं कर पाए। इसको देखते हुए यह सवाल उठाए जा रहे थे की क्या अगले सीजन केएल राहुल ही टीम के कप्तान रहेंगे या कोई और टीम की कमान संभालेगा। इस सवाल का जवाब टीम की सह मलिक नेस वाडिया ने दे दिया। जिसमें उन्होंने बताया केएल राहुल अगले साल कप्तान रहेंगे या नहीं।

सह मालिक ने बताया केएल राहुल अगले साल कप्तान रहेंगे या नहीं

किंग्स इलेवन पंजाब के मलिक ने कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले पर दिया बड़ा बयान

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने पिछले दिनों न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान साल 2020 में टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में कहा कि अंपायरों की शार्ट-रन को लेकर हुई गलती से टीम प्ले-ऑफ का स्थान गंवा बैठी, वहीं उन्होंने टीम के कोचिंग स्टाफ और कप्तान केएल राहुल के बारे में बताया की क्या वह अगले साल टीम के लिए अपनी भूमिका में रहेंगे या नहीं।  नेस वाडिया ने कहा-

“टीम का कप्तान नया है, नयी टीम है जिसमें कई नये चेहरे हैं, कभी कभार यह कारगर रहा और कभी कभार ऐसा नहीं हुआ. नीलामी भी जल्द ही आने वाली है और हम मध्यक्रम और हमारी गेंदबाजी में कमियों को भरने चाहेंगे, जहां तक नेतृत्व की बात है तो आगामी तीन साल तक अनिल कुंबले और केएल राहुल की जोड़ी ही पंजाब का नेतृत्‍व करेगी।”

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल किया खराब प्रदर्शन

किंग्स इलेवन पंजाब के मलिक ने कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले पर दिया बड़ा बयान

साल 2020 के दौरान पंजाब के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 6 मैच जीते। जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ़ में नहीं जा सकी। हालांकि एक समय ऐसा लगा था की टीम प्लेऑफ़ में पहुच जाएगी लेकीं आखिरी के 2 मैच हारने के बाद टीम की उम्मीद खत्म हो गई। अब देखना दिलचस्प होगा की पंजाब के अगले सीजन कैसे होते है। क्या राहुल और कुंबले की जोड़ी टीम को ट्रॉफी जीत सकती है।