इंडिया लीजेंड्स में खेलने वाले यह 3 खिलाड़ी भारतीय टीम में भी खेलने का रखते हैं दम

Published - 03 Jun 2021, 03:14 AM

इंडिया लेजेंड्स

भारत के रायपुर में मौजूद शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट स्टेडियम में खेली गई वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रनों से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस टूर्नामेंट में खास बात यह रही की इंडिया लीजेंड्स के कुछ खिलाड़ियों ने इतना दमदार प्रदर्शन दिखाया, कि लोग कहने लगे, कि यह खिलाड़ी भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का दम रखते हैं।

इंडिया लीजेंड्स के वो 3 खिलाड़ी जो भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का रखते हैं दमखम

हम इस आर्टिकल में आपको इंडिया लीजेंड्स उन 3 खिलाड़ियो बारे में बताएंगे जो भारत की अंतररष्ट्रीय टीम में खेलने का दमखम रखते हैं।

#1, यूसुफ पठान

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी 38 वर्षिय यूसुफ पठान दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर हैं। यूसुफ पठान धुआंदार बल्लेबाजी और किफाइती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उन्होंने 22 मैच खेलकर 146.58 की स्ट्राइक रेट और 18.15 की औसत के साथ 3204 रन बनाए हैं, गेंदबाजी उन्होंने 33.69 औसत और 8.62 की इकोनॉमी के साथ 13 विकेट लिए हैं, अंतरराष्ट्रीय टी-20 उनका यह प्रदर्शन काफी अच्छा माना जाएंगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके, युसुफ पठान ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, उन्होंने 5 मैच खेलकर 171.60 की स्ट्राइक रेट और 69.50 की औसत के साथ 139 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 12.33 की औसत और 7.92 की इकोनॉमी के साथ 9 खिलाड़ियों को पवलियन का रास्ता दिखाया।

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में यूसुफ पठान का यह प्रदर्शन किसी भी मामले में कम नहीं आंका जा सकता है, उनके इस प्रदर्शन देकर कह सकते हैं, कि वो अभी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का दम रखते हैं।

#2, युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी 39 वर्षीय युवराज सिंह का क्रिकेट में एक अलग ही तरह का जलवा था। युवराज सिंह आक्रामक और धुंआधार बल्लेबाजी के साथ-साथ के किफाइती गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, अंतरराष्ट्रीय टी-20 में युवराज सिंह ने 58 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136.38 की स्ट्राइक रेट और 28.02 की औसत के साथ 1177 रन बनाएं हैं। दूसरी तरफ गेंद से उन्होंने 58 टी-20 मैचों में, 17.82 की औसत और 7.06 की इकोनॉमी के साथ 28 विकेट लिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके, युवराज सिंह ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की ओर से लाजवाब प्रदर्शन दिखाया, उन्हें 7 मैच खेल कर 170.17 की स्ट्राइक रेट और 65.66 की औसत के साथ 194 रन बनाएं। तो गेंद उन्होंने 16.00 की औसत और 7.11 की इकोनॉमी के साथ 4 विकेट लिए।

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह का यह प्रदर्शन किसी भी मामले में कम नहीं आंका जा सकता है, उनके इस प्रदर्शन को देकर कह सकते हैं, कि वो अभी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का दमखम रखते हैं।

#3, इरफान पठान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी 36 वर्षीय इरफान पठान बाएं हाथ के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। इरफान पठान की खासियत है कि वो जितना बेहतरीन प्रदर्शन गेंद से कर सकते हैं, उतना ही शानदार प्रदर्शन वो बल्ले से भी कर सकते हैं। इरफान पठान ने कुल 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में 8.03 की इकोनॉमी और 22.07 की औसत के साथ 28 विकेट लिए हैं। तो वही उन्होंने बल्ले से 119.44 की स्ट्राइक रेट और 24.57 की औसत के साथ 172 रन बनाएं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके, इरफान ने वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की ओर से उम्दा प्रदर्शन दिखाया, उन्हें 7 मैच खेल कर गेंदबाजी में 8.47 की इकोनॉमी और 27.85 की औसत के साथ 7 विकेट लिए। तो बल्ले से उन्होंने 185.29 की स्ट्राइक रेट साथ 126 रन बनाएं।

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज के टी-20 टूर्नामेंट में इरफान पठान का यह प्रदर्शन किसी भी मामले में कम नहीं आंका जा सकता है, उनके इस प्रदर्शन देख कर कह सकते हैं, कि वो अभी भी अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का दमखम रखते हैं।

Tagged:

युवराज सिंह इरफान पठान युसुफ पठान
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.