PAK vs AUS: रावलपिंडी पिच से निराश फैन ने क्यूरेटर के लिए मजे, अतरंगी ट्वीट्स से भरा पड़ा है ट्विटर

Published - 08 Mar 2022, 11:45 AM

pak vs aus

PAK vs AUS: लगभग 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान (PAK vs AUS) दौरे पर है। कंगारू टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। पाकिस्तान (PAK vs AUS) की टीम अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रावलपिंडी में हो रहे पहले टेस्ट मैच की पिच को देखकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी ज्यादा खुश नहीं दिख रहे हैं। पहले मैच का आज अंतिम दिन है, लेकिन सिर्फ 14 विकेट गिरे हैं और 1100 से ज्यादा रन दोनों टीमें मिलकर बना चुकी हैं। फैंस को एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद थी, जोकि इस मैच में बिल्कुल नहीं दिखाई दी।

PAK vs AUS: निराश फैन ने क्यूरेटर से की अजीबोगरीब मांग

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (PAK vs AUS) के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 की सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान में चल रहे मुकाबले को लेकर कई दिग्गजों ने पिंडी पिच को डेड बताया है और कहा कि यही कारण है कि लोग टेस्ट क्रिकेट से दूर भागते हैं। इतना ही नहीं, दोनों टीमों के खिलाड़ी भी रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की इस विकेट के खेल से खुश नहीं थे। नौमान अली ने कहा कि सतह से मदद नहीं मिल रही है, जैसा कि आमतौर पर रावलपिंडी में होता है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ भी नहीं था। इसका पहला मैच 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दर्शक ने अपने पोस्टर में लिखा, ''हे पिच क्यरेटर, मैं तुम्हें मेरे घर के पास रोड बनवाने के लिए हायर करना चाहता हूं।''

PAK vs AUS: ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट ने भी उड़ाया मजाक

Australian Team

ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले मैच से पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पिच का मजाक उड़ाया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पिच पर कम घास थी और प्रसारकों ने पिच की तस्वीर को एडिट करके उस पर रास्तों के नाम और फुटपाथ बनाया था। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

Tagged:

Australia Cricekt Team Pakistan Cricket Board Aus vs Pak 2022 Pakistan Cricket Team australia cricket board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.