Steve Smith recovers from concussion, ready for Test series in Pakistan
Steve Smith recovers from concussion, ready for Test series in Pakistan

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं और यहां पहुंचकर उन्होंने सिक्योरिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बीते महीने उन्हें सिर में चोट लगी थी जिससे वो पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. साल 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट सीरीज केलने पहुंची है. ऐसे में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने क्या कुछ खुलासा किया है इसके बारे में भी आपतो बता देते हैं.

पाकिस्तान में सिक्योरिटी को लेकर बल्लेबाज ने दी प्रतिक्रिया

 Steve Smith

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में खेले गए टी20 मैच के दौरान छक्का बचाने की कोशिश में इस कंगारू बल्लेबाज को सिर में चोट लगी थी. इसके बाद वो आखिरि के तीनों मुकाबलों से बाहर हो गए थे. अब जब पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंच चुकी है तो खिलाड़ियों ने पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से अभ्यास भी शुरू कर दिया है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में ही खेला जाना है.

दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच कराची में आयोजित होगा. वहीं तीसरा 21 से 25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों का 3 मैचों की वनडे सीरीज में और एक टी20 मुकाबले में आमना-सामना होगा. इसी बीच मंगलवार को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके जरिए उन्होंने सिक्योरिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया.

पाकिस्तान में काफी अच्छा लग रहा है

 Steve Smith on Pakistan Security

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“अब ठीक लग रहा है. पिछले कुछ दिन से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. आज के अभ्यास सत्र के बाद और अच्छा लग रहा है. इतने समय बाद पाकिस्तान फिर आकर अच्छा लग रहा है. हमें पता है कि यहां के लोग क्रिकेट के कितने शौकीन हैं.”

बीते 3 साल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए दूसरे देश पहुंची है.

आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने उसकी सरजमीं पर पहुंची थी. अब पाकिस्तान पहुंची कंगारू टीम के लिए वहां की पिचों के मुताबिक तालमेल बैठाना काफी महत्वपूर्ण होगा. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों का सामना करना मेहमान खिलाड़ियों के लिए इतना आसान नहीं होगा. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि हालात के अनुकूल ढलना काफी अहम है.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सुरक्षा पर जताया भरोसा

 Steve Smith recovers from concussion ready for Test series in Pakistan

इस साथ ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ये भी कहा कि टीम पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है. दरअसल, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर की पत्नी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी. बाद में इसकी जांच कराई गई और पाकिस्तान व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों ने जांच के बाद कहा कि यह धमकी विश्वसनीय नहीं थी. इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए स्मिथ ने कहा,

“हमारे साथ बहुत से लोग काम कर रहे हैं. हमें सुरक्षा पर यकीन है और पाकिस्तान में हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमें हमारी सुरक्षा व्यवस्था रास्ता दिखाएगी. साथ ही जिन लोगों पर हमें भरोसा है वे भी साथ हैं.”