IPL 2021 खत्म हो चुका है और अब सभी अगले IPL सीजन की तैयारी में लग गए हैं। वैसे तो वर्तमान टीमों का अब यह एक तरह से अंतिम संस्करण है। क्योंकि इस साल के बाद से आईपीएल में दो और टीमों को इस टूर्नामेंट में सम्मिलित किया जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें टूट जाएंगी, मतलब इन दो नई टीमों के लिए पुरानी ही टीमों से खिलाड़ियों को चुना जाएगा।
इसके बाद सभी पुरानी टीमों को सिर्फ 3 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी रखने की ही अनुमति है। वैसे तो सभी के पास बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी को चुनना बहुत ही कठिन काम है। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनमे से किसी एक को चुनने में अच्छी खासी मेहनत होने वाली है।
सभी IPL टीमों के लिए यह खिलाड़ी हैं महत्वपूर्ण
8. सनराइजर्स हैदराबाद (राशिद खान और केन विलियमसन)
IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ खास साबित नहीं हो पाया। लेकिन, फिर भी इनके खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासकर विदेशी खिलाड़ियों ने, जिनमें कप्तान केन विलियमसन और स्पिन गेंदबाज राशिद खान का नाम सबसे ऊपर आता है। बता दें कि केन ने हैदराबाद टीम के लिए 63 मैच खेले हैं तो वहीं राशिद ने 76 मैचों में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है।
राशिद खान ने अभी तक के अपने आईपीएल सफर में जहां 93 विकेट लिए हैं और बहुत ही कम समय में टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं वहीं केन ने 17 अर्धशतकों के साथ 1885 रन बनाए हैं। इसी के साथ अगर वर्तमान सत्र की बात करें तो खान के खाते में 14 मैचों में 18 विकेट तो विलियमसन के बल्ले से 10 मैचों में 2 पचासे के साथ 266 रन निकले हैं। अब यह टीम इन दोनों प्रतिभाशाली और मैच विजेता खिलाड़ियों को चुनने में पशोपेश में जरुर पड़ जाएगी।