"मुझे फर्क नहीं पड़ता वो नंबर-1 है या नहीं", 19 साल के Naseem Shah ने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज को ललकारा, कह गए बड़ी बात

Published - 29 Nov 2022, 05:00 PM

Naseem Shah - PAK vs ENG test Series Press Conference

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एशिया कप के बाद टी20 विश्वकप में भी अपने हुनर का लौहा मनवाने वाले इस खिलाड़ी को अगला वकार यूनिस भी कहा जाता है। साथ ही नसीम के तेवर भी उनकी गेंदबाजी की तरह धारदार है। हाल ही में उन्होंने विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है। आखिर 19 साल के इस लड़के ने क्या कुछ कहा, हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।

Naseem Shah ने जो रूट को लेकर दिया बड़ा बयान

दरअसल, पाकिस्तान अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लिश टीम पाक सरजमीं पर कोई लाल गेंद का खेल खेलेगी। हाल ही में दोनों टीमों ने टी20 विश्वकप से पहले 7 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली थी। बहरहाल, टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले पाक टीम की ओर से नसीम शाह (Naseem Shah) प्रेस वार्ता में आए थे।

जहां उनसे इंग्लैंड के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और इस समय टेस्ट रैंकिंग के बादशाह बने हुए जो रूट को लेकर सवाल किया गया कि आखिर वो उन्हें कैसे आउट कर पाएंगे। इसके जवाब में नसीम ने कहा कि बल्लेबाज कोई भी वह ये देखकर गेंद नहीं डालते हैं। नसीम (Naseem Shah) ने कहा,

आपको क्यों बताऊ?(हंसते हुए) जो रूट दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है और जब आप बेस्ट के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हैं तब आप आनंद भी लेते हैं। मैंने हमेशा इन्जॉय किया है। जब मैं बॉलिंग करता हूं तब मुझे यह पता होता है कि यह पिच है और मुझे जहां बॉलिंग करनी है वहां करनी है। मेरा इस बात पर ध्यान नहीं होता कि वह दुनिया का नंबर 1 बैट्समैन है या नहीं। मेरा फोकस होता है कि मुझे अपनी बॉलिंग करनी है।"

यह भी पढ़ें - “भाई मेरी इंग्लिश खत्म हो गई है…”, Naseem Shah का अंग्रेजी पत्रकार से हुआ सामना, तो छूट गए पसीने, बोल गए कुछ ऐसा कि हंसने लगे लोग

17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी इंग्लैंड

Pakistan vs England Test Series: When And Where To Watch, Live Streaming And TV Broadcast Details

इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से तय है। 17 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसी दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज भी खेली गई थी। मौजूदा समय में इंग्लैंड और पाक का दबदबा विश्व क्रिकेट में बढ़ रहा है, टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल इस बात का गवाह है।

PAK vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन , मार्क वुड।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को पानी में डूबते देख इंग्लिश कप्तान Ben Stokes का पिघला दिल, PAK सरजमीं पहुंचते ही कर दिया बड़ा ऐलान

Tagged:

Pakistan Cricket Team joe root
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.