रोहित शर्मा की सफलता का सारा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को जाता है: गौतम गंभीर

Published - 03 May 2020, 05:58 AM

खिलाड़ी

बीते कुछ सालों में रोहित शर्मा टीम इंडिया के एक बहुत बड़े मैच जीताऊ खिलाड़ी के रूप में सामने आये है. सीमित ओवर में भारतीय टीम के उपकप्तान ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही एक कारण भी है, कि आज शर्मा जी का नाम मौजूदा समय में तमाम बड़े बल्लेबाजों के साथ लिया जाता है.

एकदिवसीय क्रिकेट में जहां हिटमैन 9 हजार से अधिक रन बना चुके है, तो टी20I में सर्वाधिक रन बनाने में मामले में दूसरे स्थान पर आते है. वनडे में वह तीन-तीन दोहरे शतक जमाने वाले भी एकमात्र बल्लेबाज है.

कैसा आया रोहित में बदलाव

रोहित शर्मा

फोटो सूत्र : रोहित शर्मा फैन क्लब

हम सभी यह बात बहुत ही अच्छे से जानते है कि रोहित शर्मा ने अपने करियर का आगाज एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर किया था. साल 2007 से लेकर 2012 तक वह मध्यक्रम में ही खेलते हुए नजर आते थे. इसी बीच लगातार मिली रही असफलता के कारण उन्हें कई बार टीम से ड्रॉप भी किया गया और यह एक ऐसा समय भी था, जब रोहित की क्षमता पर क्रिकेट के जानकारों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये थे.

मगर किस्मत बदलते देर नहीं लगती साल 2013 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा जुवा खेला और उनको एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौका दिया. साल 2013 में खेली गयी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से शर्मा जी भारतीय टीम के नए सलामी बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने लगे. बस फिर क्या था एक वह दिन था और आज का दिन है... आज टीम इंडिया की कल्पना रोहित शर्मा की बगैर करना मुमकिन ही नहीं है.

गंभीर ने धोनी को दिया श्रेय

रोहित शर्मा

फोटो सूत्र: nbt

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के इस जबरदस्त प्रदर्शन का सारा श्रेय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया. शनिवार, 2 मई को स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर गौती ने कहा,

‘’आज रोहित शर्मा जहां पर है मुझे लगता है कि एमएस धोनी की बदौलत है. आप चाहे कितनी ही चयन समिति या टीम मैनेजमेंट की बात कर ले, तो यह सब बेकार है, क्योंकि जब तक आपको टीम का कप्तान बैक नहीं करेगा तब तक आपको कोई बैक नहीं कर सकता. रोहित को जो लगातार लंबे वक़्त तक के लिए धोनी ने बैक किया, वह काबिले तारीफ है. बहुत से ऐसे भी खिलाड़ी भी रहे है, जिनको कप्तान का साथ नहीं मिलता, लेकिन रोहित के केस में ऐसा नहीं हुआ.’’

गंभीर ने आगे कहा, ‘’ हम सभी जानते है कि रोहित अपने करियर के शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन धोनी ने हमेशा उनका समर्थन किया. टीम में हमेशा रोहित का जिक्र देखने को मिलता था. जब भी किसी दौरे के लिए टीम का चयन होता था, तब हमेशा धोनी चयन समिति के समय रोहित के नाम का जिक्र करते थे.''

ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है रोहित

रोहित शर्मा

image by: bcci.tv

रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे में तीन तीन दोहरे शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी है. 2019 के एकदिवसीय विश्व कप में भी हिटमैन ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. 9 मैचों में शर्मा जी ने 81 की काबिले तारीफ औसत के साथ सबसे ज्यादा 648 रन बनाये थे और 9 मैचों में पांच शतक जमाने में सफल रहे थे.

Tagged:

रोहित शर्मा टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी गौतम गंभीर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.