आईपीएल के जारी सीजन का 46वां मुकाबला कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच के दौरान कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मुकाबले के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो केएल राहुल ने 28 रन बनाए, वहीं क्रिस गेल के बल्ले से 51 रन निकले, टीम के स्टार क्रिकेटर मंदीप सिंह के बल्ले से भी 66 रन की शानदार पारी देखने को मिली। मैच के दौरान दोनों टीमों के प्रदर्शन के बदौलत आठ रिकॉर्ड बने।
मुकाबले के दौरान बने और रिकॉर्ड
1. किंग्स इलेवन पंजाब टीम टीम की कोलकाता के खिलाफ यह 9वीं जीत थी, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें कोलकाता को 18 मैचों में जीत मिली वहीं पंजाब में कुल 8 मैच जीते।
2. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की टूर्नामेंट में छठवीं की है इसी के साथ पंजाब सीजन 6 मैच जीतने वाली पांचवी टीम बनी।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2020 की छठवीं हार थी, वह इस सीजन 6 मैच हारने वाली पांचवी टीम बनी।
4. शुभमन गिल ने मुकाबले के दौरान 45 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली यह उनके आईपीएल कैरियर का सातवां अर्धशतक था
5. केएल राहुल ने मैच के दौरान 25 गेंदों पर 28 रन बनाए इसके साथ ही इस सीजन व कुल 595 रन बना चुके हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में नंबर वन स्थान पर हैं।
6.मनदीप सिंह ने मुकाबले के दौरान अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का छठवां अर्धशतक लगाया, साल 2017 के बाद उनके बल्ले से यह अर्धशतक निकला। मंदीप ने मैच के दौरान शानदार 66 रन की पारी खेली
7. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में जीत के साथ आईपीएल 2020 में लगातार पांच मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया।
8. क्रिस गेल ने मुकाबले में अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का तीसवां अर्धशतक बनाया उन्होंने इस मैच के दौरान इस सीजन का दूसरा अर्धशतक बनाया.