"हमें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी", सीरीज जीतकर भी खुश नहीं हुए Kane Williamson, इस चीज पर बयां की नारागजी

Published - 30 Nov 2022, 10:43 AM

"हमें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी", सीरीज जीतकर भी खुश नहीं हुए Kane Williamson, इस चीज पर बयां की न...

भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला हेगले ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 219 रन बनाए. जबकि इस लक्ष्या का पिछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना पाई और बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया. बारिश रूकने का लंबा इंतजार करने बाद अंपयार ने मैच रद्द करने का फैसला कर दिया. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. वहीं इस मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मैच रद्द होने पर Kane Williamson ये क्या बोल गए?

kane williamson statement on 2nd ODI

इस सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जा रहा था.आखिरकार जीत बारिश की हुई. बारिश के कारण इस मुकाबले मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वैसे इस मैच में कीवी टीम के पास 2-0 से बढ़त बनाने का पूरा मौका था, लेकिन अंत के दोने मुकाबले रद्द होने के चलते 1-0 से ही संतुष्ट होना पड़ेगा. वहीं इस मैच के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''जब भी हम क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बारिश के कारण प्रभावित दोनों मैचों में भी हमने अच्छा किया. बारिश का होना उम्मीदों से विपरीत था. हम जानते थे कि 20 ओवरों पर ही नतीजा निकलेगा. पिछले कुछ हफ़्तों से मौसम हमारा पीछा कर रहा है. मुझे लगा कि तेज़ गेंदबाज़ों को पिच से मदद मिल रही थी और डैरिल लंबे समय से गेंदबाज़ी के मौक़े की तलाश कर रहे थे.''

केन विलियमसन (Kane Williamson) आगे महिला टीम को लेकर कहा,

''ऐडम मिल्न को भी मदद मिली और हमने उनका इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया. अब हमारा ध्यान टेस्ट मैचों पर होगा. पहले खिलाड़ियों को आराम मिलेगा. उसके बाद टेस्ट टीम साथ आएगी जहां नए चेहरे होंगे. हमारी महिला टीम की आगामी सीरीज़ के लिए मैं उत्साहित हूं.कई खिलाड़ियों को अपने कार्यभार पर ध्यान देते रहना होगा.''

कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर कसा शिंकजा

NZ vs IND 2022
NZ vs IND 2022

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए. कीवी गेंदवाजों खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 121 रनों के स्कोर पर आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेज दिया था. न्यूजीलैंड की तरफ से इस मुकाबले में डेरिल मिशेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 7 ओवरों में 25 रन देकर साथ 3 अहम विकेट अपने नाम किए जबकि एडम मिल्ने 3 विकेट चटकाने में सफल रहे. इनके अलवा साउदी 2 और सेंटनर 1 विकेट के साथ संतुष्ट होना पड़ा.

और पढ़े: Shubman Gill ने किया वो कारनामा जो नहीं कर पाए Sachin-Dravid, 23 साल की उम्र में न्यूज़ीलैंड की धरती पर रचा इतिहास

Tagged:

kane williamson NZ vs IND NZ vs IND 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.