Shubman Gill Break Sachin-Dravid Record

Shubman Gill: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया. जिसमें केन विलियमसन के नेतृत्व वाली कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि अब तक काफी असरदार भी साबित हुआ है. भारतीय टीम अच्छी शुरुआत करने में पूरी तरह से नाकाम रही. सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

फ्लॉप होने के बाद भी छाए Shubman Gill

Shubman Gill

आपको बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के शानदार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल भले ही मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वह सिर्फ 13 रनों की निराशाजनक पारी खेल कर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है. वह यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय सालमे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, वीरेंदर सेहवाग को भी पिछाड़ा है.

दरअसल, गिल एकदिवसीय प्रारूप में सबसे तेज़ 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 11 पारियों में किया है. यह उपलब्धि इतनी कम पारियों में शिखर धवन, नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर, केएल राहुल आदि जैसे बड़े ओपनर्स भी नहीं कर पाए.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जमकर बोल रहा है गिल का बल्ला

Shubman Gill

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने 65 गेंदों का सामना कर 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका भी देखने को मिला.

वहीं उसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी शुभमन ने 42 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. गिल का बल्ला अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह जल्द ही केएल राहुल को टीम से रिप्लेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: ‘मैं अभी सिर्फ 24 साल का हूं….’ अपने फ्लॉप प्रदर्शन पर ऋषभ पंत ने बनाया अजीबोगरीब बहाना, बोले मैं नहीं करता लोगो की परवाह