आयरलैंड के गेंदबाजों के आगे तास के पत्ते की तरह ढह गई साउथ अफ्रीका, रैंकिंग पर भी पड़ा भारी असर

Published - 14 Jul 2021, 07:27 AM

ireland vs south africa

साउथ अफ्रीका (South Africa) को आयरलैंड (Ireland) ने मंगलवार को खेले गए वनडे मैच में करारी शिकस्त देकर नया इतिहास रचा है. ये अफ्रीका की टीम पर उसकी पहली बेहतरीन जीत है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन में खेला जा रहा था. इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए विरोधी टीम के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन स्कोरबोर्ड पर टांगा था. जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम को हार का मुंह ताकना पड़ा.

अफ्रीका को 49 रन से गंवाना पड़ा दूसरा वनडे

ireland

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड (Ireland) के कप्तान एंडी बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने बेहतरीन शतकीय (102) पारी खेली थी. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 290 रन का लक्ष्य था. इसके जवाब में उतरी विरोधी टीम पूरे 50 ओवर का भी मुकाबला नहीं खेल सकी और महज 247 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई. इस श्रृंखला का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

जबकि दूसरे मैच में टीम को मेजबान से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. आईसीसी वनडे रैंकिंग पर एक नजर डालें तो आयरलैंड (Ireland) इस लिस्ट में 12वें नंबर पर आती है. वहीं दक्षिण अफ्रीका 5वें नंबर की टीम है. हालांकि अफ्रीका के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मेजबान ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले सुपर लीग में 10 जरूरी अंक हासिल करने में कामयाब रही है.

वर्ल्ड कप 2023 में अफ्रीका को रैंकिंग की वजह से हो सकता है नुकसान

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका को ये हार आने वाले वक्त में भारी पड़ सकती है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 के लिए सिर्फ 8 टीमें ही सीधा क्वालिफाई करेंगी. जबकि बाकी टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बनाने के लिए मुकाबले खेलने होंगे. यदि दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करना पड़ा तो यह वाकई टीम के लिए शर्म की बात होगी. बात करें मुकाबले की तो पहले बल्लेबाज करते हुए आयरलैंड (Ireland) के कप्तान एंडी बालबर्नी ने (102) रन और हैरी टेक्टर ने (79) रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली थी.

बालबर्नी ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए थे. जबकि टेक्टर ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 4 छक्के के दम पर 79 रन बनाए थे. इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 23 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन जड़े थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिल फेहलुकवायो की दो सफलता हासिल हुई थी. लेकिन इसके लिए उन्हें 73 रन लुटा दिए थे.

मेहमान टीम को विरोधी गेंदबाजों ने टिकने का नहीं दिया मौका

290 रन को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाजों को विरोधी गेंदबाजों ने लंबी पार्टनरशिप का मौका ही नहीं दिया. समय- समय पर आयरलैंड (Ireland) के गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब रहे. इस दौरान सबसे ज्यादा रन (84) सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने बनाए थे. तो वहीं रेसी वान डर डुसें ने 49 रन की पारी खेली थी. लेकिन उनके अलावा एक भी खिलाड़ी 30 रन भी नहीं बना सका. इस दौरान क्विंटन डिकॉक की कमी खासा देखने को मिली.

Tagged:

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम आयरलैंड क्रिकेट टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.