वहाब रियाज ने आईपीएल को माना सर्वश्रेष्ठ लीग, मगर पीएसएल की तारीफ में पढ़े कसीदे

Published - 15 May 2021, 02:11 PM

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर व आकर्षक फ्रेंचाइजी लीग है। 2008 में भारत में इसके आगाज के बाद कई देशों ने IPL की तर्ज पर अपने-अपने देशों में घरेलू लीगों का आगाज किया। पाकिस्तान में भी 'पाकिस्तान सुपर लीग' खेली जाती है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने IPL और PSL को लेकर बयान दिया है।

IPL का स्तर है सबसे अलग

IPL

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग है। इसमें भारत के ही नहीं बल्कि तमाम बड़े देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और सभी फ्रेंचाइजियां करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम तैयार करते हैं। मगर कई बार IPL और पाकिस्तान की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग पीएसएल की तुलना की जाती है। मगर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक एक्सक्लुजिव इंटरव्यू में कहा,

“आईपीएल एक लीग है जहां सभी बड़े-बड़े देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप आईपीएल की तुलना पीएसएल से नहीं कर सकते, मेरा मानना ​​है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है। उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते हैं, चीजों को मैनेज करते हैं, जिस तरह से वे खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तैयार करते हैं, वह बिल्कुल अलग है।"

IPL के बाद लेकिन आती है PSL

वहाब रियाज ने इस बात को स्वीकार किया है कि IPL सर्वश्रेष्ठ लीग है। मगर उनका कहना है कि यदि आईपीएल के बाद कोई लीग है तो वह PSL ही है। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगता कि कोई लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है, लेकिन अगर कोई लीग है जो उसके पीछे खड़ी है, तो वह पीएसएल होनी चाहिए। पाकिस्तान में लीग ने इसे साबित कर दिया है।”

गेंदबाजी मामले में पीएसएल है सबसे आगे

PSL

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का मानना है कि पीएसएल में गेंदबाजी का स्तर दुनिया की किसी भी दूसरी फ्रेंचाइजी लीग से बेहतर है। उन्होंने इसपर कहा,

"गेंदबाजी का स्तर काफी ऊंचा है। पीएसएल में आपको जिस तरह के गेंदबाज मिलते हैं, वह अन्य लीगों में नहीं मिलते, यहां तक ​​कि आईपीएल में भी नहीं। यही कारण है कि पीएसएल में ज्यादा स्कोरिंग वाले खेल नहीं होते हैं। पीएसएल में गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सबसे अच्छा है।"

Tagged:

आईपीएल पाकिस्तान सुपर लीग वहाब रियाज
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.