5 मौके जब आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published - 03 Jun 2021, 04:01 AM

वो 5 भारतीय क्रिकेटर जो कर चुके हैं बॉलिवुड की फिल्मों में काम, फ़िल्मी करियर में भी मिली सफलता

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र है। विदेशी खिलाड़ियों से सजी इस लीग का रोमांच हर सीजन के साथ बढ़ता ही जाता है। अब आगामी आईपीएल सीजन का आगाज भी होने ही वाला है, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वैसे तो ये खेल गेंद व बल्ले के बीच होने वाली टक्कर के लिए पहचाना जाता है। लेकिन इस टूर्नामेंट में कई विवाद जुड़े हुए हैं। यहां तक की खिलाड़ियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। तो आइए आपको उन 5 मौकों के बारे में बताते हैं, जब खिलाड़ियों की IPL के दौरान हुई गिरफ्तारी।

IPL के दौरान गिरफ्तार हो चुके हैं ये खिलाड़ी

1- श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला

ipl

IPL 2013 एक बहुत ही विवादित सीजन रहा। इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। लेकिन दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों के करियर पर ग्रहण भी लग गया। 2013 में दिल्‍ली पुलिस की विशेष ईकाई ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्‍थान रॉयल्‍स के दो क्रिकेटर्स अजित चंडीला व अंकित चव्‍हाण को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखा था।

दिल्‍ली पुलिस तब आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही थी, जिनमें ये तीनों क्रिकेटर्स दोषी पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने श्रीसंत को उनके दोस्त के घर से दबोचा, तो वहीं अजीत और अंकित को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया गया।

बाद में जांच में सामने आया कि ये तीनों क्रिकेटर्स एक बड़े स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल थे। श्रीसंत ने टॉवेल से बुकी को संकेत दिए थे। वहीं चंडीला और चव्‍हाण ने प्रति ओवर 60 लाख रुपए में स्‍पॉट फिक्सिंग तय की थी।

2015 में तीनों खिलाड़‍ियों पर से जुर्माना हटा लिया गया। हाल ही में श्रीसंत अपने 7 साल के बैन को पूरा करके केरल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। मगर, इस स्पॉट फिक्सिंग कांड के चलते उनका करियर बर्बाद हो गया, वरना आज शायद वह भारत के सफल तेज गेंदबाजों में से एक होते।

2- नयन शाह

ipl

असल में IPL इतना आकर्षक टूर्नामेंट है कि ये अच्छी चीजों के साथ सट्टेबाजी जैसी नकारात्मक चीजों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। जिन खिलाड़ियों की आईपीएल के दौरान गिरफ्तारी हुई, उसमें महाराष्ट्र के युवा खिलाड़ी नयन शाह का नाम भी शामिल है।

कानपुर पुलिस ने नयन और सट्टेबाजी रैकेट का कनेक्शन ढ़ूंढ निकाला था। उनपर आरोप था कि उन्होंने पिच की जानकारी एडवांस में देने के लिए 15 लाख रुपए लिए थे। उनके मोबाइल फोन से मुंबई पिच की फोटोग्राफ बरामद की गई और यह बताया गया कि पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में उनका करार था।

नयन शाह ने आईपीएल 2017 में गलत हरकत की। उन्होंने फील्ड कर्मचारी से पिच पर ज्यादा पानी डलवाकर पिच को धीमा करने की कोशिश की थी और इसके लिए उन्हें 5,000 रुपये भी दिया। पिच के साथ छेड़छाड़ करने के साथ-साथ ये दूसरे खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल करने की योजना पर काम कर रहा था।

3- तुषार अरोठे

ipl

वडोदरा के फर्स्ट क्लास खिलाड़ी तुषार अरोठे भी उन खिलाड़ियों में से हैं, जो IPL के दौरान सलाखों के पीछे जा चुके हैं। गुजरात के लिए 100 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने तुषार ने संन्यास लेने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया।

2019 में तुषार अरोठे को बड़ौदा पुलिस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच मैच में सट्टेबाजी करने के लिए 18 लोगों समेट पकड़ा था। हालांकि पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने उनपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वह इस तरह की घटिया गतिविधियों में कभी शामिल नहीं हो सकते। बाद में उन्हें जमानत पर रिहाई मिल गई थी।

4- राहुल शर्मा और वेन पार्नेल

ipl

IPL 2012 में ड्रग्स वाला मामला तो सभी को याद होगा। जब पुणे वॉरियर्स के लिए खेल रहे लेग स्पिनर राहुल शर्मा और साउथ अफ्रीका के पेसर वेन पार्नेल की ड्रग्स लेने के चलते गिरफ्तारी हुई थी।

मुंबई के करीब एक होटल में रेड में इन दोनों खिलाड़ियों को दबोचा गया था। राहुल और वेन पर आरोप था कि उन्हें ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गया। ये छोटा मामला नहीं था, बल्कि उस रेट में 86 लोगों के खिलाफ 1200 पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी।

उस पार्टी में विदेशी के रूप में शामिल वेन पार्नेल को चार्ज शीट में प्रमुख आरोपी दर्शाया गया। दोनों ही क्रिकेटर्स ने खुद को बेगुनाह बताया। राहुल ने कहा कि वह पार्नेल के साथ एक बर्थ-डे पार्टी में शामिल हुए थे। पार्नेल ने कहा कि वह शराब पीकर डांस कर रहे थे। उनका कहना था कि उनकी गलती बस इतनी है कि वह गलत समय पर गलत जगह पर मौजूद थे। मगर बाद में जो रिपोर्ट्स आईं, वह इन दोनों के बयानों से इतर निकली, क्योंकि ड्रग्स टेस्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनपर कार्रवाई की थी।

5- ल्‍यूक पोमर्सबाख

ipl

जब पार्टी में रेड डालकर पुलिस ने राहुल शर्मा और वेन पार्नेल को दबोचा था, उसी घटना के आस-पास कुछ ऐसा हुआ था, जिससे IPL को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, इस बार मामला फिक्सिंग या ड्रग्स का नहीं बल्कि महिला का शोषण करने का था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिल्ला रहे ल्यूक पोमर्सबाख को अमेरिकी महिला का शोषण करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। बाद में ये बात भी सामने आई थी कि उस अमेरिकी महिला के बॉयफ्रेंड को पोमर्सबाख ने एक होटल में बुरी तरह पीटा था।

इस आरोप के बाद क्रिकेटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323, 454 और 511 के तहत मामला दर्ज दर्ज किया गया था। कोर्ट में पेश करने से पहले पोमर्साख बेहोश हो गए थे। हालांकि, यह आरोप बाद में हटा लिया गया क्‍योंकि दोनों पार्टियों ने कोर्ट के बाहर समझौता कर लिया। मगर फ्रेंचाइजी ने शायद ल्यूक को माफ नहीं किया था, क्योंकि फिर उस सीजन में वह फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मैच खेलने नहीं दिखे।

Tagged:

आईपीएल एस श्रीसंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.