VIDEO: RCB को मिला उमरान मलिक को फेल करने वाला गेंदबाज, 150 की स्पीड से बल्लेबाजों की बखियां उधेड़ने में है माहिर

Published - 03 Jan 2023, 06:25 AM

VIDEO: RCB को मिला उमरान मलिक को फेल करने वाला गेंदबाज, 150 की स्पीड से बल्लेबाजों की बखियां उधेड़ने...

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने अपने मनपसंद खिलाड़ियों को ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस नीलामी में पंजाब किंग्स ने इग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को सबसे ज्यादा 18.50 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर अपनी टीम से जोड़ा। इसी के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने एक ऐसे घातक गेंदबाज को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा है जो उमरान मलिक की तरह ही 150 से ज्यादा स्पीड से बल्लेबाजों को छक्के छुड़ाता है। आखिर कौन है RCB से जुड़ा यह घातक गेंदबाज आइये जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में...

150 की स्पीड से करता है गेंदबाजी

Video Of Royal Challengers Bangalore Fast Bowler Avinash Singh Bowling In The Nets Goes Viral On Social Media | Video: RCB के अविनाश सिंह की बॉलिंग स्पीड आपने देखी क्या? हैरान कर

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले तेज गेंदबाज अविनाश सिंह (Avinash Singh) को आरसीबी (RCB) की फ्रेंचाइजी ने 60 लाख रूपये की रकम खर्च कर अपनी टीम से जोड़ा है। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने मुंबई और लखनऊ जैसी टीमों के लिए ट्रायल दिया था। लेकिन, इस साल की नीलामी में उन्हें कोहली की टीम ने अपने साथ जोड़कर हर किसी को हैरत में डाल दिया। बता दें कि पिछले साल मुंबई में हुए ट्रायल में उन्होंने 154 से ज्यादा की स्पीड से गेंद डिलीवर कर आरसीबी के नेट बॉलर के तौर पर गेंदबाजी करना शुरू किया था।

इससे पहले वह टेनिस बॉल से गेंदबाजी किया करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अविनाश 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। यह बड़ी वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि इस गेंदबाज ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद भी उनकी धारधार गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया है।

Avinash Singh की कामयाबी में मंयक का अहम रोल

Avinash Singh Auto Driver Son Journey From A Tennis Ball Cricketer To RCB IPL Auction 2022 | Avinash Singh: टेनिस क्रिकेटर की IPL में एंट्री, इसी साल पहली बार लेदर बॉल से

अविनाश जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। पहली बार Avinash Singh ने लेदर बॉल से गेंद पूर्व खिलाड़ी मयंक गोस्वामी की अकेडमी में फेंकी थी। उनके पिता उनके खेलने के खिलाफ थे। लेकिन, मयंक ने उनके पिता से एक साल की मोहलत मांगी थी और यह भी कहा था कि एक साल के भीतर अगर वो अपने आपको साबित नहीं कर पाए तो वो जैसा चाहेंगे वैसा कर सकते हैं। लेकिन, अविनाश आज आरसीबी (RCB) के स्टार गेंदबाज बन गए हैं। जिसका श्रेय मयंक को दिया जाता है। मयंक का अविनाश की कामयाबी में बहुत बड़ा रोल है। यदि वह नहीं होते तो आज शायद वह अपने मार्ग से भटक भी सकते थे।

ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं Avinash Singh

जम्मू-कशमीर के रहने वाले अविनाश (Avinash Singh) के पिता पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं। पिता उन्हें कनाडा भेजना चाहते थे। अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने पहले टेनिस क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज वह आरसीबी की टीम में मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। अविनाश बचपन से ही फौजी बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन, फिजिकल टेस्ट में वह फेल हो गए थे। जिसके बाद वह टूट चुके थे। वहीं उन्होंने क्रिकेट खेलने की ठानी। वह घर में इकलौते कमाने वाले हैं। पिता की तबियत खराब रहती है जिस वजह से घर को चलाने की सारी जिम्मेदारी पर ही आ गई है।

Tagged:

IPL 2023 Avinash Singh IPL Auction 2023 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.