VIDEO: एमएस धोनी ने क्रिकेट के बाद टेनिस में आजमाए हाथ, कैप्टन कूल का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

Published - 02 Feb 2022, 11:32 AM

PL 2022 dhoni

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन आने वाला है. CSK टीम की बुनियाद रखनी है. नए सिरे से टीम खड़ी करनी है. मेगा ऑक्शन के लिए कुल 590 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए गए हैं. इन नामों की बोली 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन में लगेगी. उन्हीं 590 खिलाड़ियों में से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी चुने जाएंगे. जिसके लिए सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी नीलामी की रणनीति तैयार करने के चेन्नई गए थे.

CSK के लिए एमएस धोनी ने बनाई रणनीतियां

dhoni

12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले मेगा ऑक्शन का मेला लगेगा. जहां 590 खिलाड़ियों को नीलाम कर उनकी बोली लगाई जाएगी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स अपने खिलाड़ियों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. मेगा ऑक्शन से CSK टीम के कप्तान रणनीतिया बनाने के लिए चेन्नई में CSK के दफ्तर गये थे.

जहां उन्होंने टीम शामिल करने वाले खिलाड़ियों पर चर्चा की. धोनी खेल के मैदान पर तो अपनी भूमिका निभाते ही है. मैदान से बाहर भी अपनी भूमिका निभाना नहीं भूलते. इसीलिए फ्रेंचाइजी ने CSK के दफ्तर चेन्नई बुलाया. फ्रेंचाइजी ने भविष्य में तैयार होने वाली CSK टीम के लिए मंथन किया. टीमें अपनी रणनीति बनाने में पूरी शिद्दत से जुटी हुई हैं.

मीटिंग खत्म होने के बाद धोनी ने खेला टेनिस

मेगा ऑक्शन से CSK टीम के कप्तान रणनीतिया बनाने के लिए चेन्नई में CSK के दफ्तर गये थे. मीटिंग खत्म होने के बाद धोनी को एक नए अंदाज में देखा गया. जहां एमएस धोनी क्रिकेट के बाद टेनिस में आजमाते दिखे. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टेनिस खेलते जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वो ब्लैक टी-शर्ट और ग्रीन कलर की पैंट पहने दिख रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब धोनी क्रिकेट से इतर, दूसरे खेल में हाथ आजमाते नजर आए हैं.

सिंह धोनी (MS Dhoni) कई बार उनके फुटबॉल, बैडमिंटन खेलने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं. 40 साल धोनी खुद को फिट रखने के लिए जिम या मैदान में दौड़ लगाने के बजाए अलग-अलग स्पोर्ट्स खेलते हैं. ताकि खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से चुस्त और दुरुस्त रख सकें.

Tagged:

IPL 2022 CSK 2022 csk IPL Mega Auction 2022 MS Dhoni
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.