IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना चौथा आईपीएल खिताब जीत लिया है। इस सीजन में काफी मुश्किलें आईं, मगर बीसीसीआई ने सफलतापूर्वक IPL 2021 को आयोजित किया। पहला लेग भारत में खेला गया, जिसे कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया था, फिर भारतीय बोर्ड ने दूसरे लेग को यूएई में आयोजित किया और एक रोमांचक सीजन शुक्रवार को खत्म हुआ।
आईपीएल युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। इस सीजन भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। किसी ने बल्ले से तूफानी पारियां खेली, तो वहीं किसी की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी ने प्रभावित किया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस बार खुद को किया साबित और आगे चलकर वह सुपरस्टार बन सकते हैं।
IPL 2021में खुद को किया 5 युवा खिलाड़ियों ने साबित
1- रितुराज गायकवाड़

IPL 2021 में जिन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, उस लिस्ट में पहला नाम रितुराज गायकवाड़ का आता है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस सलामी बल्लेबाज ने तमाम अनुभवी खिलाड़ियों, दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए ऑरेन्ज कैप जीती। उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।
इस सीजन गायकवाड़ ने 16 मैच खेले, जिसमें 45.35 के औसत व 136.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद शतकीय पारी निकली, जो यकीनन उनके करियर में चार चांद लगाती है। जिस प्रकार युवा बल्लेबाज ने यूएई की मुश्किल पिचों पर आसानी से रन बनाए हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह आने वाले समय में एक सुपरस्टार के रूप में सामने आएंगे।
रितुराज को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिल चुका है, मगर वह तब खुद को साबित नहीं कर सके थे। अब उन्हें अपने अगले मौके का इंतजार होगा और वह इस फॉर्म को आगे बनाए रखना चाहेंगे।