IPL 2021 बहुत ही रोमांचक रहा। जहां, कुछ टीमें प्लेऑफ तक का भी सफर तय नहीं कर सकी, वहीं CSK ने KKR को फाइनल मुकाबले में मात देकर अपना चौथा आईपीएल टाइटल जीता। अब जबकि सीजन का अंत हो चुका है, तो अब सभी की नजरें आगामी T20 World Cup 2021 पर टिक गई हैं।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन किया और अब मेगा इवेंट में सभी की नजरें उनपर टिकी होंगी।
IPL 2021 में बेहतरीन फॉर्म में दिखे खिलाड़ी
1- जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 14 मैच खेले, जिसमें 21 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकोनॉकी 7.75 की रही। हालांकि MI इस बार अंतिम चार में भी जगह नहीं बना सकी, क्योंकि यूएई लेग में टीम लय नहीं तलाश कर सकी और नंबर-5 पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मगर टीम इंडिया के लिए सकारात्मक पहलू ये है कि तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड सीरीज में जो लय हासिल की थी, वह बरकरार है और आगामी T20 World Cup 2021 में वह अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं। बूम-बूम का सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में रहना तय ही है और वह तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करते नजर आएंगे।