कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2021 का सफर बहुत ही निराशाजनक रहा। वैसे तो कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया, लेकिन स्थगित किए जाने से पहले टूर्नामेंट में KKR का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
फ्रेंचाइजी ने 7 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत व 5 मैचों में हार का सामना किया। अब ऐसे में मिड सीजन में यदि IPL के इस सीजन के बचे हुए मैचों को दोबारा से आयोजित किया जाता है, तो KKR कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स कर सकती है स्क्वाड में शामिल।
KKR 3 खिलाड़ियों को कर सकती है स्क्वाड में शामिल
1- रॉबिन उथप्पा
चेन्नई सुपर किंग्स ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेडिंग के जरिए टीम में शामिल किया था। मगर उथप्पा ने IPL 2021 में एक भी मैच नहीं खेला है। गायकवाड़ व डुप्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी पर चेन्नई बनी रही।
अब ऐसे में अपनी सलामी जोड़ी के फॉर्म से संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम उथप्पा को अपने साथ जोड़ सकती है। उथप्पा 2019 तक केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म को साबित किया था। ऐसे में वह केकेआर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।