माइकल हसी के कोविड पॉजिटिव आने से CSK के इन 2 खिलाड़ियों पर बढ़ा खतरा
Published - 05 May 2021, 10:19 AM

Table of Contents
भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूंझ रहा है। रोजाना हजारों की मौत व लाखों मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भी बायो बबल के ब्रेक हो जाने के बाद IPL 2021 को स्थगित कर दिया है। मंगलवार शाम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब पता चला है कि वह पॉजिटिव आने से पहले टीम के खिलाड़ियों से मिले थे।
CSK के खेमे में हो सकते हैं और कोविड पॉजिटिव मामले
कोरोना वायरस के चलते IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। मंगलवार दोपहर टूर्नामेंट को स्थगित किए जाने की खबर आने के बाद बल्लेबाजी कोच माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। मगर अब हसी के पॉजिटिव आने के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों पर खतरा बढ़ता दिख रहा है। CSK की टीम के सदस्यों में से एक ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि,
"माइकल हसी कल सकारात्मक घोषित किए जाने से 2-3 दिन पहले भी प्रैक्टिस सेशन में थे। उन्हें सभी के साथ मस्ती करते देखा गया। हसी 15-20 मिनट के लिए फाफ और रैना के साथ बातें कर रहे थे। उन्होंने कुछ अन्य लोगों के साथ भी समय बिताया।"
फाफ-रैना पर मंडराया खतरा
जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैलता है। इसलिए IPL 2021 में भी जब किसी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो उन्हें फौरन क्वारेंटीन कर दिया गया। मगर अब यदि माइकल हसी से जुड़ी आ रही खबर सही है तो यकीनन सुरेश रैना व फाफ डु प्लेसिस पर कोविड का खतरा मंडरा रहा होगा। हालांकि अब तक इन दोनों खिलाड़ियों व CSK के बाकी सदस्यों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है।
CSK है क्वारेंटीन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते फ्रेंचाइजी को सोमवार से ही स्ट्रिक्ट आईसोलेशन में चली गई थी। बस क्लीनर, सीईओ और गेंदबाजी कोच की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है और बल्लेबाजी कोच भी कोविड पॉजिटिव हैं।
इस टीम ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जिसमें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका की बात करें, तो फ्रेंचाइजी मौजूदा वक्त में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद थी।
Tagged:
माइकल हसी आईपीएल 2021 फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स कोरोना वायरस