IPL 2020: सुपर ओवर में बैटिंग करने से पहले बहुत ज्यादा गुस्से में थे क्रिस गेल, अब बताई वजह
Published - 19 Oct 2020, 05:46 PM

Table of Contents
आईपीएल के 36वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने थी, मैच के दौरान ऐसी स्थिति बनी की मुकाबले का रिजल्ट दूसरे सुपर ओवर में आया। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे अनोखी चीजें देखने को मिली थी उन्होंने अपने टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा, जब दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने क्रिस गेल गए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया।
सुपर ओवर से पहले गुस्से में थे क्रिस गेल
जब जीत के बाद क्रिस गेल से सुपर ओवर में उनके बल्लेबाजी के अनुभव को पूछा गया और उनसे कहा गया कि क्या वह सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने जाने से पहले नर्वस थे। तो क्रिस गेल ने जवाब देते हुए कहा कि वह नर्वस नहीं बल्कि गुस्से में थे। क्रिस गेल ने कहा की मैं बहुत गुस्से में और निराश था कि हमने खुद को ऐसी परिस्थिति में आने दिया, लेकिन यह क्रिकेट खेल का हिस्सा है होता रहता है।
इसी क्रम में ट्विटर पर मयंक अग्रवाल और गेल का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें शमी भी बात करते नजर आ रहे हैं।
गेल ने की शमी की तारीफ
MUST SEE: Super Over Superstars ft. @mayankcricket, @henrygayle & @MdShami11@lionsdenkxip trio recap the historic night in the #Dream11IPL and speak about their epic win against #MI in Dubai.???
WATCH?: https://t.co/0TeMRFe3Cw pic.twitter.com/UemP48L6VW
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020
क्रिस गेल ने वीडियो में बात करते हुए कहा की मेरे लिए शमी इस मैच के मैन ऑफ द मैच है। क्योंकि रोहित और डिकॉक जैसे बल्लेबाजों के आगे 6 रन डिफेंस करना शानदार है, मयंक और गेल के साथ शमी भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। गेल ने कहा मैं नेट पर आपकी बल्लेबाजी का सामना कर चुका हूं, मुझे पता था कि आप शानदार यार्कर डालेंगे और आपने शानदार गेंद फेंकी।
मैच में पंजाब को मिली थी जीत
मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी पंजाब 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बना सकी। फिर पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पहले पंजाब ने 5 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मुंबई 5 रन ही बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी पंजाब ने गेल और मयंक अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मैच में जीत हासिल कर ली।
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 क्रिस गेल