आईपीएल 2019 : चार टीमें, पांच मैच कौन सी टीम करेगी प्लेऑफ़ में क्वालीफाई बेहद ही रोचक हो चला हैं प्लेऑफ़ का समीकरण
Published - 03 May 2019, 09:41 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम स्टेज पर आ चुका है. आईपीएल के लीग स्टेज में अब केवल पांच मुकाबले खेलने बाकी हैं.अबतक प्लेऑफ़ में तीन टीमें जगह बना चुकी हैं जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस दौर से बाहर हो चुकी है.
अब आईपीएल के लीग स्टेज के अंत में ऐसी परिस्थिति आ गयी है कि चार टीमें एक आपस में भिड़ेगी. जिसमें एक को प्लेऑफ़ में जगह मिलेगी. आइये जानते है किस समीकरण से कौन सी टीम प्लेऑफ़ में जगह मिल सकती है.
आरसीबी के खिलाफ हार से सनराइजर्स हैदराबाद हो जाएगी बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 13 मुकाबलों में 6 में जीत के साथ 12 अंक प्राप्त कर चुकी है. हैदराबाद का अंतिम लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाला हैं. अगर इस मैच में आरसीबी जीत जाती है तो हैदराबाद की टीम प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगी.
वही शुक्रवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला है. केकेआर या किंग्स इलेवन में कोई एक ही अपने दोनों मैच जीत सकते हैं. अपने दोनों मैच जीतने वाली टीम ही सनराइजर्स के साथ 14 अंक पर होगी. बशर्ते सनराइजर्स भी जीत जाए.
बैंगलोर से हारने पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उम्मीद करेगी कि केकेआर और किंग्स एक मैच से ज्यादा न जीते. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स भी अपना आखिरी मैच हार जाए. ऐसा होने पर तीन टीमें 12 अंक पर होंगी, तब नेट रन रेट में आगे चल रही टीम क्वालिफाई कर जाएगी.
राजस्थान रॉयल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की हार
राजस्थान रॉयल्स का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. राजस्थान ने 13 मैचों में 11 अंक प्राप्त किए हैं ऐसे में अगर राजस्थान की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला जीतती है तो शनिवार को बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मैच में हैदराबाद के हारने के बाद ही राजस्थान को प्लेऑफ़ में जगह मिल सकती है.
कोलकता और पंजाब के लिए प्लेऑफ़ के रास्ते मुश्किल
कोलकाता नाइटराइडर्स के 12 मैच में 10 अंक हैं अगर केकेआर दोनों मैच जीत पाती है तो उसके 14 अंक होंगे. सनराइजर्स के भी जीतने की सूरत में वे बराबर अंकों पर होंगे, तब नेट रन रेट पर दारोमदार होगा. 12 अंकों के साथ भी केकेआर क्वालिफाई कर सकता है. बशर्ते बाकी टीमें उसकी मदद करें.
कुछ इस प्रकार की स्थिति किंग्स इलेवन पंजाब का है. किंग्स इलेवन पंजाब के 10 अंक हैं, लेकिन दो मैच बाकी हैं. दोनों मैच जीतने के बाद उसके 14 अंक होते हैं, जो क्वालिफाई करा सकते हैं, बशर्ते सनराइजर्स हैदराबाद अगर मैच हार जाए. सनराइजर्स के जीतने पर नेट रन रेट पर दारोमदार होगा. किंग्स अपने पिछले छह मैच में पांच हारी है. ऐसे में पंजाब के लिए रास्ता आसान नहीं है.
Tagged:
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2019 क्रिकेट न्यूज़ किंग्स इलेवन पंजाब